Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमिलनाडु में कांग्रेस नेता का आधा जला हुआ शव खेत में मिला, विशेष टीम गठित कर जांच में जुटी पुलिस

    By Agency Edited By: Anurag Gupta
    Updated: Sat, 04 May 2024 04:08 PM (IST)

    तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में शनिवार को एक जिला कांग्रेस नेता मृत पाया गया। मृत पाए गए जिला कांग्रेस नेता की पहचान केपीके जयकुमार धनसिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि केपीके जयकुमार धनसिंह का आधा जला हुआ शव उनके खेत में मिला। मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने तीन विशेष टीमों का गठन किया है।

    Hero Image
    तमिलनाडु में कांग्रेस नेता का शव मिला (फाइल फोटो)

    पीटीआई, तिरुनेलवेली। तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में शनिवार को एक जिला कांग्रेस नेता मृत पाया गया। पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। मृत पाए गए जिला कांग्रेस नेता की पहचान केपीके जयकुमार धनसिंह के रूप में हुई है। जिनका आधा जला हुआ शव खेल में मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बताया कि केपीके जयकुमार धनसिंह का आधा जला हुआ शव उनके खेत में मिला। यह वारदात तब हुई जब हाल ही में पीड़ित ने अपनी जान को खतरा होने का दावा किया था। धनसिंह कांग्रेस की तिरुनेलवेली (पूर्व) इकाई के प्रमुख थे।

    यह भी पढ़ें: तमिलनाडु में अब तक 1309 करोड़ की नकदी व सोना जब्त, तेलंगाना में भी भारी मात्रा में रुपये बरामद

    जांच में जुटी पुलिस

    मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने तीन विशेष टीमों का गठन किया है। इस बीच, तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी (TNCC) के प्रमुख के सेल्वापेरुन्थागई ने अपने पार्टी सहयोगी के निधन पर शोक व्यक्त किया और पार्टी में उनके योगदान को याद किया।

    यह भी पढ़ें: छात्राओं का यौन शोषण कराने वाली निर्मला देवी को दस साल की जेल, तमिलनाडु के विश्वविद्यालय में चलता था रैकेट