Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'क्या अब राहुल गांधी क्रिकेट खेलेंगे...?' रोहित शर्मा के वजन पर टिप्पणी से मचा बवाल; बीजेपी ने दिया कांग्रेस को करारा जवाब

    Updated: Mon, 03 Mar 2025 11:49 AM (IST)

    रोहित शर्मा के वजन और कप्तानी पर कांग्रेस के कमेंट को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस को आड़े हाथों ले लिया है। भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कांग्रेस नेता की पोस्ट के जवाब में कहा- कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए! अब वे भारतीय क्रिकेट कप्तान के पीछे पड़े हैं! क्या वे उम्मीद करते हैं कि भारतीय राजनीति में विफल होने के बाद राहुल गांधी अब क्रिकेट खेलेंगे।

    Hero Image
    रोहित शर्मा के वजन पर टिप्पणी से भड़की बीजेपी (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की जीत का जश्न जारी है। इस बीच कांग्रेस नेता ने रोहित शर्मा के वजन के साथ-साथ कप्तानी पर भी सवाल उठाए। इसके बाद अब भाजपा नेता ने इसका जवाब दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कल भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान एक्स पर एक पोस्ट में कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने सोशल मीडिया पर कहा कि रोहित शर्मा 'खिलाड़ी के लिए मोटे हैं'। उन्होंने कहा, 'वजन कम करने की जरूरत है! और निश्चित रूप से भारत का अब तक का सबसे निराशाजनक कप्तान है।'

    'कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए'

    इस टिप्पणी पर सत्तारूढ़ भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, जिसमें पूछा गया है कि क्या कांग्रेस अब राहुल गांधी से क्रिकेट खेलने की उम्मीद करती है। भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कांग्रेस नेता की पोस्ट के जवाब में कहा,

    'कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए! अब वे भारतीय क्रिकेट कप्तान के पीछे पड़े हैं! क्या वे उम्मीद करते हैं कि भारतीय राजनीति में विफल होने के बाद राहुल गांधी अब क्रिकेट खेलेंगे।'

    हर उस देशभक्त का अपमान है जो...

    प्रदीप भंडारी ने आगे कहा,

    कांग्रेस प्रवक्ता की टिप्पणी पार्टी की आपातकाल वाली मानसिकता को दर्शाती है। उन्होंने कहा, 'यह हर उस देशभक्त का अपमान है जो हर परिस्थिति में भारतीय क्रिकेट टीम का समर्थन करता है। मैं कांग्रेस की आलोचना पर सवाल उठाता हूं।'

    इसके बाद मोहम्मद शमा ने सफाई दी है। रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली की तुलना की और कहा कि विराट कोहली हमेशा दूसरे क्रिकेटरों की तारीफ करते हैं। उन्होंने कहा, 'मैंने बस सामान्य तरीके से बात की। मैं यह समझने में विफल रहा कि लोकतंत्र में हमें बोलने का अधिकार कैसे नहीं है।'

    'राहुल गांधी की कैप्टेंसी में 90 चुनाव हारे हैं'

    वहीं भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी कांग्रेस को करारा जवाब दिया था, उन्होंने कहा, ‘रोहित शर्मा की कैप्टेंसी पर वे सवाल उठा रहे हैं जो राहुल गांधी की कैप्टेंसी में 90 चुनाव हारे हैं। जिनकी कैप्टेंसी में उनको दिल्ली में छह बार डक मिला है.अपने डक को संभालो। अपने कैप्टन को संभालो।’

    यह भी पढ़ें: 'Rohit Sharma ओवरवेट हैं और उनकी फिटनेस अच्‍छी नहीं...', पूर्व क्रिकेटर ने भारतीय कप्‍तान पर कसा जोरदार तंज