Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नाटक में बदल जाएगा मुख्यमंत्री? डीके शिवकुमार को सीएम बनाने की अटकलें तेज, समर्थन में उतरे विधायक

    Updated: Mon, 03 Mar 2025 05:25 AM (IST)

    इस साल के अंत में कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच कांग्रेस विधायक बसवराजू वी शिवगंगा ने रविवार को दावा किया कि उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार दिसंबर तक मुख्यमंत्री बन जाएंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि शिवकुमार दिसंबर से अगले 7.5 वर्षों तक मुख्यमंत्री के रूप में काम करेंगे क्योंकि पार्टी को अगला विधानसभा चुनाव भी जीतने की उम्मीद है।

    Hero Image
    कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं ने किया समर्थन (फोटो: पीटीआई)

    पीटीआई, उडुप्पी। कर्नाटक में सत्तारुढ़ कांग्रेस में अंदरुनी विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। साल के अंत में होने वाले नेतृत्व परिवर्तन को लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही हैं। इस बीच कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं ने डीके शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाने के समर्थन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक बसवराजू वी शिवगंगा ने रविवार को दावा किया कि उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार दिसंबर तक राज्य के मुख्यमंत्री बन जाएंगे। शिवगंगा ने जोर देकर कहा कि शिवकुमार इस साल दिसंबर से अगले 7.5 साल तक राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में काम करेंगे, क्योंकि पार्टी यहां अगला विधानसभा चुनाव भी जीतने जा रही है।

    वीरप्पा मोइली ने भी किया समर्थन

    उन्होंने कहा कि आप लोग इसे लिख लीजिए, यह दिसंबर तक हो जाएगा। अगर आप चाहें तो मैं आपको खून से भी लिखकर दे सकता हूं कि शिवकुमार दिसंबर तक मुख्यमंत्री बन जाएंगे।

    वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने कहा कि कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को राज्य का मुख्यमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता, क्योंकि यह एक सुलझा हुआ मामला है। पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि शिवकुमार का सीएम पद संभालना केवल समय की बात है, क्योंकि ऐसा होना तय है।