नमाज के लिए अजान जरूरी लेकिन लाउडस्पीकर नहीं: अहमद पटेल
अहमद पटेल ने ट्वीट कर कहा कि अजान नमाज का महत्वपूर्ण हिस्सा है। लेकिन आज के आधुनिक तकनीक के युग में लाउडस्पीकर जरूरी नहीं।
नई दिल्ली, जेएनएन। चर्चित गायक सोनू निगम के मस्जिद में होने वाली अजान पर ट्वीट के बाद हंगामा मचा हुआ है। कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने उनके बयानों की घोर निंदा की है। उधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने भी इस विवाद को लेकर एक ट्वीट किया है।
अहमद पटेल ने ट्वीट कर कहा कि अजान नमाज का महत्वपूर्ण हिस्सा है। लेकिन आज के आधुनिक तकनीक के युग में लाउडस्पीकर जरूरी नहीं।
Azaan is an essential ingredient for Namaz. In today's day of modern technology, loudspeakers aren't
— Ahmed Patel (@ahmedpatel) April 18, 2017
उधर इतिहासकार एसआई हबीब ने सोनू निगम के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि अजान के लिए सुबह जल्दी उठने के लिए किसी पर दबाव नहीं बनाना चाहिए। जो भी फज्र की नमाज के लिए जाना चाहते हैं उन्हें मस्जिद पर समय से पहुंचना चाहिए।
You are right, why should anyone forced to get up early morning. All those who want to go for fajr namaz should reach the mosques on time https://t.co/yJI3lDYprK
— S l Habib (@irfhabib) 17 अप्रैल 2017
क्या कहा था सोनू निगम ने?
सोनू निगम ने ट्वीट किया था कि अगर वो मुस्लिम नहीं हैं तो मस्जिद की अजान की आवाज से उनको क्यों रोज सुबह उठना पड़ता है? इसके अलावा उन्होंने यह भी पूछा है कि ऐसी धार्मिक रीतियों को जबरदस्ती ढोने का चलन इस देश में कब बंद होगा। सोनू निगम ने ये भी कहा था कि जब धार्मिक स्थलों पर अजान देने के नियम बने होंगे तो ज़ाहिर है तब बिजली का आविष्कार नहीं हुआ था! आगे उन्होंने यह भी लिखा कि वह मंदिर या गुरुद्वारे के भी इस कदम को सपोर्ट नहीं करते जो बिजली के इस्तेमाल से सुबह-सुबह किसी की नींद खराब करे...उन्होंने, इस तरह के रिवाजों को गुंडागर्दी तक बता दिया है!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।