Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नमाज के लिए अजान जरूरी लेकिन लाउडस्पीकर नहीं: अहमद पटेल

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Tue, 18 Apr 2017 12:09 PM (IST)

    अहमद पटेल ने ट्वीट कर कहा कि अजान नमाज का महत्वपूर्ण हिस्सा है। लेकिन आज के आधुनिक तकनीक के युग में लाउडस्पीकर जरूरी नहीं।

    नमाज के लिए अजान जरूरी लेकिन लाउडस्पीकर नहीं: अहमद पटेल

    नई दिल्ली, जेएनएन। चर्चित गायक सोनू निगम के मस्जिद में होने वाली अजान पर ट्वीट के बाद हंगामा मचा हुआ है। कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने उनके बयानों की घोर निंदा की है। उधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने भी इस विवाद को लेकर एक ट्वीट किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अहमद पटेल ने ट्वीट कर कहा कि अजान नमाज का महत्वपूर्ण हिस्सा है। लेकिन आज के आधुनिक तकनीक के युग में लाउडस्पीकर जरूरी नहीं।

    उधर इतिहासकार एसआई हबीब ने सोनू निगम के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि अजान के लिए सुबह जल्दी उठने के लिए किसी पर दबाव नहीं बनाना चाहिए। जो भी फज्र की नमाज के लिए जाना चाहते हैं उन्हें मस्जिद पर समय से पहुंचना चाहिए।

    क्या कहा था सोनू निगम ने?

    सोनू निगम ने ट्वीट किया था कि अगर वो मुस्ल‍िम नहीं हैं तो मस्जिद की अजान की आवाज से उनको क्यों रोज सुबह उठना पड़ता है? इसके अलावा उन्होंने यह भी पूछा है कि ऐसी धार्मिक रीतियों को जबरदस्ती ढोने का चलन इस देश में कब बंद होगा। सोनू निगम ने ये भी कहा था कि जब धार्मिक स्थलों पर अजान देने के नियम बने होंगे तो ज़ाहिर है तब बिजली का आविष्कार नहीं हुआ था! आगे उन्होंने यह भी लिखा कि वह मंदिर या गुरुद्वारे के भी इस कदम को सपोर्ट नहीं करते जो बिजली के इस्तेमाल से सुबह-सुबह किसी की नींद खराब करे...उन्होंने, इस तरह के रिवाजों को गुंडागर्दी तक बता दिया है!

    यह भी पढ़ें: धार्मिक स्थलों पर लाउड स्पीकर से सोनू निगम को प्रॉब्लम, उठाये सवाल