Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाति जनगणना पर कांग्रेस का देशव्यापी अभियान, पार्टी ने कहा- पीएम ने अचानक हताशा में लिया इस पर यू-टर्न

    कांग्रेस ने जातिवार जनगणना को लेकर देशव्यापी अभियान शुरू किया है जिसका उद्देश्य भाजपा पर दबाव बनाना और जनता को जागरूक करना है। पार्टी ने सभी प्रदेश इकाइयों को 30 मई तक विधानसभा स्तर पर रैलियां और घर-घर दस्तक देने के निर्देश दिए हैं। कांग्रेस ने मोदी सरकार पर इस मुद्दे पर यू-टर्न लेने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री से तीन स्पष्ट सवाल भी पूछे हैं।

    By sanjay mishra Edited By: Chandan Kumar Updated: Mon, 05 May 2025 07:09 AM (IST)
    Hero Image
    जाति जनगणना पर कांग्रेस का देशव्यापी अभियान, मोदी सरकार के यू-टर्न को दी चुनौती।

    संजय मिश्र, जागरण नई दिल्ली। कांग्रेस ने जाति जनगणना के सियासी विमर्श की कमान अपने हाथ थामे रहने की रणनीति के तहत एक ओर भाजपा सरकार पर दबाव बनाए रखने की रणनीति अपनाई है तो दूसरी ओर देश भर में इसको लेकर जागरूकता अभियान शुरू करने का फैसला किया है। इसके तहत ही पार्टी ने सभी प्रदेश कांग्रेस इकाइयों को जातिवार जनगणना की घोषणा का श्रेय लेने के लिए 30 मई तक पूरे देश में विधानसभा स्तर पर रैलियों से लेकर हर घर दस्तक देने का अभियान चलाने का निर्देश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभियान में कोई हीला-हवाली न हो, इसके मद्देनजर कांग्रेस नेतृत्व ने सभी प्रदेश कांग्रेस कार्यालयों में इसके लिए विशेष कंट्रोल रूम स्थापित करने तथा जिला स्तर पर पर्यवेक्षक नियुक्त करने के लिए भी कहा है।

    जाति जनगणना पर पीएम के यू-टर्न का कांग्रेस का दावा

    जबकि भाजपा सरकार को बैकफुट पर रखने की अपनी रणनीति के तहत रविवार को कांग्रेस ने जातिवार जनगणना पर प्रधानमंत्री के यू-टर्न लेने का दावा करते हुए इसके लिए समय सीमा तय करने की चुनौती दी। कांग्रेस के संचार महासचिव जयराम रमेश ने रविवार को जारी एक बयान में कहा कि पीएम मोदी द्वारा जातिगत जनगणना के मुद्दे पर अचानक हताशा भरे यू-टर्न के पर्याप्त सबूत मौजूद हैं।

    इसके तीन उदाहरण गिनाते हुए कहा 28 अप्रैल 2024 का प्रधानमंत्री का एक टीवी इंटरव्यू पहला है, जिसमें उन्होंने जातिवार जनगणना की मांग करने वालों को "अर्बन नक्सल" करार दिया था। दूसरा उदाहरण 20 जुलाई 2021 का है जब मोदी सरकार ने संसद में कहा था कि सरकार ने नीतिगत निर्णय लिया है कि जनगणना में एससी-एसटी के अलावा अन्य किसी जाति की गणना नहीं की जाएगी।

    सुप्रीम कोर्ट के हलफनामे का भी जिक्र

    तीसरे प्रमाण के तौर पर जयराम ने सुप्रीम कोर्ट में 21 सितंबर 2021 को मोदी सरकार की ओर से दाखिल हलफनामे का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें कहा गया था कि 2021 की जनगणना के दायरे से किसी भी अन्य जाति की जानकारी को बाहर रखना केंद्र सरकार का एक सतर्क नीतिगत निर्णय है।

    कांग्रेस के दबाव में जातिवार जनगणना का फैसला लिए जाने का संदेश देने की कोशिश में जयराम ने तीन सवाल प्रधानमंत्री से पूछे: क्या वे ईमानदारी से स्वीकार करेंगे कि उनकी सरकार ने पिछले 11 वर्षों में जातिवार जनगणना पर अपनी नीति में आधिकारिक रूप से बदलाव किया है? दूसरा, क्या संसद तथा देशवासियों को सरकार की नीति में बदलाव के पीछे के कारण बताएंगे? तीसरा, क्या जातिवार जनगणना के लिए समय सीमा तय करेंगे?

    हर राज्य में ‘संविधान बचाओ रैली’ की योजना

    जातीय जनगणना पर केंद्र तथा भाजपा के बदले रुख की वजह से उसका सियासी एजेंडा हाथ से न निकल जाए, इसके मद्देनजर कांग्रेस ने सभी प्रदेश इकाइयों को अपने राज्यों में 'संविधान बचाओ रैलियां' करने का निर्देश दिया है।

    इतना ही नहीं, इसकी मॉनिटरिंग के लिए प्रदेश कांग्रेस दफ्तर में विशेष कंट्रोल रूम तथा जिलों में पर्यवेक्षकों को नियुक्त कर गतिविधियों की निरंतर रिपोर्ट हाईकमान को भेजते रहने के लिए कहा गया है।

    सामाजिक वर्गों के बीच प्रचार और राहुल गांधी की भूमिका

    कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से सभी प्रदेश इकाइयों को भेजे पत्र में विधानसभा स्तरीय रैलियां तथा घर-घर दस्तक अभियान 30 मई तक पूरा करने को कहा गया है।

    इसमें सामाजिक कार्यकर्ताओं, शिक्षकों, वकीलों, दुकानदारों, स्वयं सहायता समूहों के बीच जाकर इस मुद्दे पर भाजपा के जातिवार जनगणना को लेकर विरोधी रुख और यू-टर्न को उजागर करने की सलाह दी गई है। विशेष रूप से जातिवार जनगणना के लिए राहुल गांधी की राजनीतिक लड़ाई तथा कांग्रेस कार्यसमिति के प्रस्तावों को साझा करने की बात कही गई है ताकि सामाजिक न्याय के प्रति पार्टी की उच्च स्तर पर प्रतिबद्धता का संदेश दिया जा सके।

    यह भी पढ़ें: पहलगाम के गुनहगारों को सबक सिखाने की तैयारी, पीएम मोदी की बैक-टू-बैक बड़ी बैठकें; हलचल तेज