Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कांग्रेस मुद्दों से निपटने में सक्षम, राहुल गांधी का पार्टी सांसदों को संदेश

    Updated: Tue, 10 Dec 2024 11:41 PM (IST)

    राहुल गांधी ने कहा कि अदाणी मुद्दे पर विपक्ष का विरोध सरकार को बेचैन कर रहा है और उन्हें लोगों के मुद्दे उठाते रहना चाहिए। लोकसभा में विपक्ष के नेता ने इस बात पर जोर दिया कि वह चाहते हैं कि सदन चले ताकि विपक्ष की आवाज सुनी जा सके। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दावा किया कि बड़ी कंपनियां एकाधिकार बना रही हैं।

    Hero Image
    कांग्रेस मुद्दों से निपटने में सक्षम: राहुल गांधी (पीटीआई)

    पीटीआई, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को पार्टी के लोकसभा सदस्यों से कहा कि वे विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए के 'मध्यम और निचले स्तर' के नेताओं की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया न दें। उन्होंने कहा कि विपक्षी समूह में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में कांग्रेस मुद्दों से निपटने के लिए सक्षम है। राहुल गांधी की यह सलाह ऐसे समय आई है, जब आईएनडीआईए के विभिन्न नेता नेतृत्व के मुद्दे पर विचार कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तृणमुल कांग्रेस की नेता व बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को विपक्षी गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए आक्रामक रूप से जोर दे रहे हैं। सूत्रों ने कहा कि राहुल गांधी संसद भवन में पार्टी के लोकसभा सदस्यों की एक बैठक में सांसदों से यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि वे सभी संसद की बैठकों से पहले पार्टी के विरोध प्रदर्शन के लिए उपस्थित हों, खासकर जब कांग्रेस अध्यक्ष भाग ले रहे हों।

    राहुल गांधी ने कहा कि अदाणी मुद्दे पर विपक्ष का विरोध सरकार को बेचैन कर रहा है और उन्हें लोगों के मुद्दे उठाते रहना चाहिए। पार्टी सूत्रों ने बताया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता ने इस बात पर जोर दिया कि वह चाहते हैं कि सदन चले ताकि विपक्ष की आवाज सुनी जा सके। बैठक में वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी ने सांसदों से विरोध के नए विचारों के साथ आने का आग्रह किया है, जैसा कि पिछले कुछ दिनों में देखा गया था।

    छोटे दुकानदारों को कारोबार से बाहर करने की हो रही तैयारी: राहुल

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दावा किया कि बड़ी कंपनियां एकाधिकार बना रही हैं ताकि छोटे दुकानदारों को कारोबार से बाहर किया जा सके। उन्होंने हाल ही में दिल्ली के भोगल इलाके में किराने की एक दुकान दौरा किया था जिसका वीडियो मंगलवार को अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किया।

    राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया कि देश में लगभग 1.3 करोड़ किराना दुकानें हैं और करीब 15 से 20 करोड़ परिवार प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इन दुकानों पर निर्भर होंगे। पिछले दिनों दिल्ली के भोगल स्थित एक ऐसी ही दुकान में जाकर वहां के दुकानदारों, काम करने वाले कामगारों और कुछ ग्राहकों से बातचीत की। दुकान के मालिकों ने मुझे बताया कि क्विक कामर्स बिजनेस के आने के बाद से वे काफी दबाव में हैं। बड़ी कंपनियां एकाधिकार बना रही हैं ताकि छोटे दुकानदारों को कारोबार से बाहर किया जा सके।