सिद्दरमैया सरकार आते ही गई BJP नेता नेतारू की पत्नी की नौकरी, बोम्मई सरकार के नियुक्ति आदेश को लिया वापस

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में मारे गए भाजपा कार्यकर्ता प्रवीण कुमार नेतारू की पत्नी की नौकरी चली गई है। सिद्दरमैया सरकार न आते ही गई BJP नेता नेतारू की पत्नी की नौकरी के नियुक्ति आदेश को वापस ले लिया है।