Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस ने थरूर के बयान से किया किनारा, कहा- धूमधाम के साथ मनाया जाए लोकतंत्र का उत्‍सव

    By Krishna Bihari SinghEdited By:
    Updated: Wed, 06 Jan 2021 09:47 PM (IST)

    कांग्रेस ने पार्टी नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) को जोर का झटका दिया है। कांग्रेस ने शशि थरूर (Shashi Tharoor) के इस साल गणतंत्र दिवस समारोह को रद करने के बयान से किनारा कर लिया है। कांग्रेस का कहना है कि....

    Hero Image
    कांग्रेस ने पार्टी नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) को जोर का झटका दिया है।

    नई दिल्‍ली, पीटीआइ। कांग्रेस ने पार्टी नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) को जोर का झटका दिया है। कांग्रेस ने शशि थरूर (Shashi Tharoor) के इस साल गणतंत्र दिवस समारोह को रद करने के बयान से किनारा कर लिया है। कांग्रेस का कहना है कि ऐसे में जब लोकतांत्रिक संस्थाओं पर हमले किए जा रहे हैं तो लोकतंत्र का उत्सव धूमधाम के साथ मनाने की जरूरत है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का भारत दौरा रद होने के बाद थरूर ने कहा था कि मुख्य अतिथि नहीं होने की स्थिति में इस बार क्यों न गणतंत्र दिवस समारोह को रद कर दिया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस बोली, बढ़-चढ़कर मनाएंगे लोकतंत्र 

    थरूर के बयान पर कांग्रेस नेता अलका लांबा ने पार्टी के आधिकारिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस का मानना है कि चाहे स्वतंत्रता दिवस हो या गणतंत्र दिवस हो दोनों ही हमारे लोकतांत्रिक और संवैधानिक पर्व हैं। मौजूदा वक्‍त में जिस तरह से संविधान और संवैधानिक संस्थाओं पर लगातार हमले हो रहे हैं और उन्हें कमजोर करने की कोशिश की जा रही है... ऐसे में इस तरह के राष्‍ट्रीय पर्वों को बढ़-चढ़कर मनाते हुए हमें शपथ लेना है कि हम अपने संविधान और संवैधानिक संस्थाओं को किसी भी सूरत में कमजोर नहीं होने देंगे। 

    थरूर ने कही थी यह बात 

    पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोकसभा सदस्य शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने मंगलवार रात को ट्वीट कर कहा... अब जब इस महीने बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) की भारत यात्रा कोविड की दूसरी लहर के कारण रद कर दी गई है। अब गणतंत्र दिवस पर कोई मुख्य अतिथि नहीं है फि‍र समारोह को पूरी तरह से रद क्‍यों नहीं कर दिया जाए। कांग्रेस नेता थरूर ने यह भी कहा था कि इस बार रिपब्लिक डे परेड के लिए लोगों को बुलाना बेहद गैरजिम्मेदाराना होगा। थरूर के बयान पर भाजपा करारा हमला बोला...

    भाजपा ने साधा निशाना 

    भाजपा नेता संबित पात्रा ने ट्वीट कर कहा- श्रीमान थरूर, रिपब्लिक डे परेड महज जश्न नहीं है जिसे रद कर दिया जाए। पात्रा ने पलटवार में राहुल को भी समेट लिया। उन्‍होंने कहा कि क्या राहुल गांधी अपने जश्न को रद नहीं कर सकते थे। राहुल तो अक्‍सर टूर पर रहते हैं। राहुल टूर रद नहीं करेंगे लेकिन कांग्रेस चाहती है कि रिपब्लिक डे परेड को रद कर दिया जाए। 

    जॉनसन ने रद किया है भारत दौरा 

    मालूम हो कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ब्रिटेन में कोरोना की स्ट्रेन से पैदा हुए संकट के चलते 26 जनवरी के गणतंत्र दिवस समारोह के लिए भारत की अपनी निर्धारित यात्रा रद कर दी है। जॉनसन ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात कर अपना दौरा रद करने का फैसला किया और इसके लिए खेद जताया। भारत सरकार ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को गणतंत्र दिवस परेड के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया था। मौजूदा वक्‍त में ब्रिटेन में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या में भारी बढ़ोतरी हुई।