Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस की सरकार बनी तो छत्तीसगढ़ का होगा विकास : राहुल

    By Edited By:
    Updated: Thu, 26 Sep 2013 03:38 PM (IST)

    रायपुर। कांग्रेस के युवराज व पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल फूकेंगे। वह गुरुवार को छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल क्षेत्र जगदलपुर ...और पढ़ें

    Hero Image

    रायपुर। कांग्रेस के युवराज व पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल क्षेत्र जगदलपुर में गुरुवार को पार्टी द्वारा आयोजित आदिवासी कार्यकर्ता महासम्मेलन में शिरकत कर चुनावी बिगुल फूंक दिया है।

    पढ़ें : नक्सल प्रभावित जगदलपुर में राहुल की रैली आज

    महासम्मेलन में जुटे समर्थकों को देखकर राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव से पहले तो आदिवासियों के कल्याण और भलाई के लिए तो लंबे चौड़े वादे करती है, लेकिन सत्ता पर काबिज होने के बाद आदिवासियों की भलाई की बात भूल गई । राहुल ने कहा कि कि इस इलाके के भोली भाली जनता को देखकर काफी खुशी होती और जनता के सहयोग से यहां कांग्रेस की सरकार बनी तो यहां विकास की बयार बहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल ने आम जनता की आवाज को कांग्रेस पार्टी की आवाज बताते हुए कहा कि पार्टी आम आदमी को शक्ति और अधिकार देना चाहती है। जिससे आम आदमी का जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार हो सके। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार पर आरोप लगाया यहां प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं और कुछ दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। विपक्ष को सिर्फ अमीरों की चिंता

    गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में सत्ता की चाबी बस्तर की 12 सीटें तय कर करती हैं। यही वजह है कि कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में झीरम घाटी में नक्सली हमले के बाद राहुल की बस्तर में सभा कराई जा रही है।

    कांग्रेस सचिवों की हर माह क्लास लेंगे राहुल

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर