Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: कर्नाटक के मांड्या में कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने रोड शो में की नोटों की बारिश, वीडियो वायरल

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Wed, 29 Mar 2023 08:30 AM (IST)

    Congress chief DK Shivakumar कर्नाटक में कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने मंगलवार को मांड्या में एक रैली के दौरान लोगों पर 500 रुपए के नोट उड़ाए। इस रैली में कलाकारों पर पैसे बरसाए गए। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

    Hero Image
    Karnataka के मांड्या में कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने रोड शो में की नोटों की बारिश

    नई दिल्ली, एजेंसी। कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार को श्रीरंगपटना में कांग्रेस द्वारा आयोजित 'प्रजा ध्वनि यात्रा' के दौरान मांड्या जिले के बेविनाहल्ली के पास कलाकारों पर 500 रुपये के नोट उड़ाते देखा गया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो में देखा जा सकता है कि बेविनाहल्ली के पास एक रोड़ शो में डीके शिवकुमार लोगों पर नोट फेंकते हुए नजर आ रहे है। वहां मौजूदा भीड़ रुपए को लूटने के लिए टूट पड़ती है। 

    डीके शिवकुमार ने कल लोगों पर 500 रुपये के नोट उड़ाए जिसके बाद कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि वह (डीके शिवकुमार) सब कुछ करते हैं और खुलेआम हर तरह की ताकत का इस्तेमाल करते हैं। कांग्रेस सोचती है कि (कर्नाटक के) लोग भिखारी हैं लेकिन जनता उन्हें सिखाएगी। लोग हैं असली मालिक।

    कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने इस मौके पर कहा कि पार्टी और सरकार चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। तैयारी पहले से ही चल रही है। हम बस तारीखों की घोषणा के लिए ईसीआई की प्रतीक्षा कर रहे हैं। हम भारी बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेंगे।

    224 सीटों पर होना है विधानसभा चुनाव

    बता दें कि कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। 224 सदस्यीय सदन में कांग्रेस के पास 68 विधायक हैं। हालांकि, 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 80 सीट, जेडीएस को 37 सीटों पर जीत मिली थी। वहीं, भाजपा ने 104 सीटों पर जीत हासिल की थी। किसी भी दल को बहुमत नहीं मिल पाया था। बताते चलें कि 24 मई को कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है।