मोदी सरकार के 11 साल को कांग्रेस ने बताया जुमला काल, जारी की 'नाकामियों' की सूची
कांग्रेस ने मोदी सरकार के 11 साल के शासन को जुमला काल बताते हुए कहा कि अर्थव्यवस्था राष्ट्रीय सुरक्षा और रोजगार में देश का ग्राफ गिरा है। महंगाई बढ़ी है समाज में विभाजन हुआ है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भाजपा-आरएसएस पर संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दलितों आदिवासियों और अल्पसंख्यकों का शोषण बढ़ा है।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। कांग्रेस ने मोदी सरकार के 11 साल के शासन को ''जुमला काल'' करार देते हुए दावा किया है कि अर्थव्यवस्था, शासन, राष्ट्रीय सुरक्षा, लोकतंत्र से लेकर रोजगार मोर्चे पर देश का ग्राफ नीचे गिरा है। इन 11 वर्षों में देश में महंगाई आसमान छू रही है तो समाज में विभाजन की रेखा गहरी र्हु और दलित, पिछड़े तथा अल्पसंख्यक संघ-भाजपा के निशाने पर रहे हैं।
मोदी 3.0 सरकार के बीते एक वर्ष को भी नाकामियों का दौर बताते हुए कांग्रेस ने सोमवार को एक पुस्तिका जारी कर झूठे वादों की सूची जारी की। साथ ही पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी के अपने कार्यकाल में अब तक एक भी प्रेस कांफ्रेंस नहीं करने पर सवाल उठाते हुए खुली प्रेस कांफ्रेंस करने की चुनौती भी दी।
'डर का वातावरण फैलाने की कोशिश लगातार जारी'
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस मौके पर एक्स पोस्ट पर बयान जारी करते हुए कहा कि भाजपा-आरएसएस ने हर संवैधानिक संस्था को कमजोर कर उनकी स्वायत्तता पर कड़ा प्रहार किया। चाहे वो जनमत चुराकर पिछले दरवाजे से सरकारें गिराना हो या एक-दलीय तानाशाही शासन जबरन लागू करना हो। इस दौरान राज्यों के हकों की अनदेखी हुई है और संघीय ढांचा कमजोर हुआ है। समाज में नफरत, धमकी और डर का वातावरण फैलाने की कोशिश लगातार जारी है।
खरगे ने आरोप लगाया कि दलित, आदिवासी, पिछड़े, अल्पसंख्यक व कमजोर वर्गों का शोषण लगातार बढ़ा है। इनके आरक्षण व बराबरी के अधिकार से वंचित रखने की साजिश जारी है। मणिपुर की न थमने वाली हिंसा भाजपा की प्रशासनिक विफलता का सबसे बड़ा सबूत है।
NDA सरकार पर बरसे खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष ने लोकतंत्र पर प्रहार का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 11 वर्ष मोदी सरकार ने संविधान के हर पन्ने पर तानाशाही की स्याही रगड़ने में गंवाए हैं। खरगे ने कहा कि भाजपा-आरएसएस ने देश के जीडीपी विकास दर को 5-6 प्रतिशत की आदत डाल दी जो यूपीए के दौरान औसतन आठ प्रतिशत हुआ करता था। सालाना दो करोड़ नौकरियों के वादे पूरे करने की बजाय युवाओं से करोड़ों नौकरियां छीनी। महंगाई से जनता की बचत 50 सालों में सबसे कम और आर्थिक असमानता 100 सालों में सबसे अधिक कर दी।
खरगे ने कहा कि नोटबंदी, गलत जीएसटी, अनियोजित लॉक-डाउन और असंगठित क्षेत्र पर हथौड़ा चलाकर करोड़ों का भविष्य बर्बाद किया, मेक इन इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, डिजिटल इंडिया, नमामि गंगे, 100 स्मार्ट शहर सब फेल हुए और रेलवे का बंटाधार किया। केवल कांग्रेस-यूपीए के बनाए गए बुनियादी ढांचे के फीते काटे। पार्टी ने 11 साल जुमला काल का दावा करने के लिए किसानों की आय दोगुनी करने, विदेशों से काला धन लाने, दो करोड़ नौकरी हर साल देने समेत उन 20 चुनावी घोषणाओं का उल्लेख किया है जो पूरे नहीं हुए।
प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की चुनौती
कांग्रेस संचार विभाग के महासचिव जयराम रमेश ने पीएम मोदी को खुली प्रेस कांफ्रेंस करने की चुनौती देते हुए तंज कसा और कहा कि ग्यारह साल पूरे होने का जश्न मना रहे प्रधानमंत्री अभी भी बिना स्कि्रप्ट पूर्व-निर्धारित प्रेस कांफ्रेंस से ''नौ दो ग्यारह'' ही रह गए हैं। कांग्रेस रिसर्च विभाग के प्रमुख राजीव गौड़ा ने पार्टी कार्यालय में इस मौके पर प्रेस कांफ्रेंस करते हुए सरकार के झूठ की पोल खोलने का दावा करते हुए उसकी नाकामियों की सूची संबंधी पुस्तिका जारी की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।