Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'निजी निवेश को रोकने के लिए कांग्रेज को जिम्मेदार ठहराना सही नहीं', जयराम रमेश का वित्त मंत्री पर आरोप

    Updated: Wed, 31 Jul 2024 02:04 PM (IST)

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि भारत की छवि को नुकसान पहुंचाने और विदेशी निवेशकों को यह संदेश देने की साजिश रची जा रही है कि देश निवेश के लिए सुरक्षित नहीं है। कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने अब निर्मला सीतारमण पर निशाना साधा। उन्होंने कहा निजी निवेश को रोकने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराना हताशा है।

    Hero Image
    महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने सीतारमण पर कसा तंज (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के निवेश वाले बयान पर कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'भारत में निजी निवेश, घरेलू और विदेशी जो भारत की आर्थिक वृद्धि को तेज करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, अभी भी बहुत सुस्त है और तेजी से बढ़ने से इनकार कर रहा है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयराम रमेश ने आगे कहा, यह कॉर्पोरेट टैक्स में भारी कटौती और गैर-जैविक प्रधान मंत्री और उनके चीयरलीडर्स और ढोल बजाने वालों की तरफ से आक्रामक पीआर के बावजूद है।

    'निवेश के फैसले विपक्षी दल के शब्दों से तय होते हैं'

    जयराम रमेश ने ये भी कहा, "अब वित्त मंत्री इस पहेली का जवाब लेकर आई हैं। कल लोकसभा में उन्होंने निजी निवेश को रोकने के लिए कांग्रेस के दुष्प्रचार को जिम्मेदार ठहराया। यह सरासर हताशा है।" रमेश ने कहा, वह अब यह सोचकर लाचारी जता रही हैं कि बोर्ड रूम में निवेश के फैसले मुख्य विपक्षी दल के शब्दों से तय होते हैं, न कि सत्ता में सरकार के कार्यों से।

    दरअसल विपक्ष पर हमला करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि भारत की छवि को नुकसान पहुंचाने और विदेशी निवेशकों को यह संदेश देने की साजिश रची जा रही है कि देश निवेश के लिए सुरक्षित नहीं है।

    क्या कहा था निर्मला सीतारमण ने?

    लोकसभा में बजट 2024-25 पर चर्चा का जवाब देते हुए, सीतारमण ने कहा था, "भारत के सामाजिक ताने-बाने, संसदीय परंपराओं, अर्थव्यवस्था और सशस्त्र बलों इन चारों पर गंभीर हमला किया जा रहा है।" उन्होंने कहा था, अगर देश में अस्थिरता और अराजकता है, तो विकसित भारत की ओर यात्रा अधिक कठिन होगी, यह एक बड़ी चुनौती है।

    यह भी पढ़ें: SC-ST फंड में घोटाले को लेकर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने दिखाया आइना, विपक्षी सांसदों को कर्नाटक जाने की दी चुनौती

    comedy show banner