Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज अपने कंप्यूटर को वायरस से ऐसे बचाएं

    By Edited By:
    Updated: Mon, 09 Jul 2012 11:49 AM (IST)

    नई दिल्ली। दुनियाभर के इंटरनेट यूजर्स को आज का दिन परेशानी में डाल सकता है। आज इंटरनेट सेवा पूरी तरह ठप पड़ सकती है। तमाम वेबसाइट्स और ब्लॉग्स इसकी चेतावनी दे रहे हैं। डीएनएस चेंजर वायरस दुनिया भर के करीब 2.5 लाख कंप्यूटर्स को जद में ले चुका है। अच्छी बात यह है कि आप इस वायरस को अपने कंप्यूटर से हटा सकते हैं।

    नई दिल्ली। दुनियाभर के इंटरनेट यूजर्स को आज का दिन परेशानी में डाल सकता है। आज इंटरनेट सेवा पूरी तरह ठप पड़ सकती है। तमाम वेबसाइट्स और ब्लॉग्स इसकी चेतावनी दे रहे हैं। डीएनएस चेंजर वायरस दुनिया भर के करीब 2.5 लाख कंप्यूटर्स को जद में ले चुका है। अच्छी बात यह है कि आप इस वायरस को अपने कंप्यूटर से हटा सकते हैं। आपका इंटरनेट ठप न हो इसके लिए क्या करना है आइए आपको बताते हैं.

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -अपने कंप्यूटर में यह वायरस ऐसे चेक करें

    आपके कंप्यूटर में यह खतरनाक वायरस है या नहीं, इसका पता आप कुछ सेंकड्स में लगा सकते हैं। वेबसाइट डब्लयूडब्लयूडब्लयू.डीएनएस-ओके.सीए/ पर जाएं और पेज के सबसे नीचे आई एग्री पर क्लिक करें। अब जो पेज खुलेगा, उसमें अगर हरे रंग का बैनर दिख रहा है, तो खुश हो जाइए। हरे रंग के बैनर का मतलब है कि आपके कंप्यूटर में यह वायरस नहीं है।

    अगर लाल रंग के बैनर के साथ यह संदेश लिखा आता है कि आपके कंप्यूटर में वायरस है, तो भी आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि आप इसे आसानी से स्कैन करके हटा सकते हैं।

    -वायरस चेक करने का दूसरा तरीका

    आपके कंप्यूटर में यह वायरस है या नहीं, इसे आप मैन्युअली भी चेक कर सकते हैं। माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम यूज करते हैं तो स्टार्ट मैन्यू पर क्लिक करें। रन पर क्लिक करें। वहा सीएमडी.ईएसई टाइप करके इंटर दबाएं। अब जो काले रंग की कमाड विंडो खुले, उसमें आईपीकॉनफिग/ऑल टाइप करके इंटर दबाएं। वहा जो जानकारी आए उसमें देखिए कि आपके कंप्यूटर का आईपी अड्रेस और डीएनएस सर्वर नीचे दिए गए नंबरों से मेल खाता है या नहीं। अगर यह नीचे दिए गए नंबरों की सीरीज से मेल खाता है तो आपके कंप्यूटर में वायरस है।

    -एपल यूज करते हैं तो सिस्टम प्रीफरेंसेज पर जाएं। नेटवर्क सिलेक्ट करें। कनेक्शन यूज्ड फॉर इंटरनेट एक्सेस [ज्यादातर एयरपोर्ट या इथरनेट] पर क्लिक करें। एडभास पर क्लिक करें। डीएनएस टैब पर क्लिक करें।

    -कंप्यूटर में वायरस है तो क्या करें

    -इस वायरस को हटाने के लिए कई उपाय इंटरनेट पर मौजूद हैं। फ्री वायरस स्कैन ऐंड रिमूवल सॉफ्टवेयर्स के लिए डब्लयूडब्लयूडब्लयू.डीसीडब्लयूजी.ओआरजी/फिक्स/पर जा सकते हैं। लेकिन इससे पहले अपने जरूरी डेटा का बैकअप ले लें और वायरस मिलने पर किसी अच्छे कंप्यूटर प्रोफेशनल से भी सलाह लें।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर