Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नाटक के हुबली में दिखा संपूर्ण लॉकडाउन का असर, 2 अगस्त तक रहेगा जारी

    By Pooja SinghEdited By:
    Updated: Sun, 05 Jul 2020 09:37 AM (IST)

    कर्नाटक के हुबली में आज पूर्ण लॉकडाउन लगा हुआ है। राज्य सरकार ने COVID-19 के मद्देनजर रविवार से अगले 4 रविवार तक 2 अगस्त तक पूर्ण लॉकडाउन लगाने का एल ...और पढ़ें

    Hero Image
    कर्नाटक के हुबली में दिखा संपूर्ण लॉकडाउन का असर, 2 अगस्त तक रहेगा जारी

    बेंगलुरु, एएनआइ। कर्नाटक के हुबली में आज पूर्ण लॉकडाउन लगा हुआ है। राज्य सरकार ने  COVID-19 के मद्देनजर रविवार से अगले 4 रविवार तक 2 अगस्त तक पूर्ण लॉकडाउन लगाने का एलान किया गया है। बता दें देश में इस वक्त कोरोना संकट बना हुआ है, जिसको ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश में इस वक्त कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 लाख 50 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं मरनेवालों की संख्या 18,698 हो गई है। प्रत्येक दिन संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। इस वक्त देश के महाराष्ट्र, तमिलनाडु और देश की राजधानी दिल्ली में सबसे ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि कर्नाटक की पहला ऐसा राज्य है जहां पर सबसे पहली कोरोना से मौत हुई थी हालांकि इससे पहले केरल में सबसे पहले संक्रमित केस सामने आए थे। 

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 24,850 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 613 लोगों की मौत भी हुई है। देश में कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 6 लाख 73 हजार 165 हो गया है। अब तक 4 लाख 09 हजार 083 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और 2 लाख 44 हजार 814 सक्रिय मामले हैं। इस महामारी के चलते 19,268 लोगों की जान जा चुकी है।  

    इस वायरस से इस वक्त देश में महाराष्ट्र, तमिलनाडु और देश की राजधानी दिल्ली सबसे ज्यादा संक्रमित हैं। महाराष्ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा 2 लाख के पार पहुंच गया है। इस वायरस का प्रकोप सभी राज्यों में फैल गया है। सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरा देश इससे जूझ रहा है। 

    कोरोना वायरस से वैश्विक स्तर पर 1 करोड़ 11 लाख के पार संक्रमितों की संख्या पहुंच गई है। इस वायरस से पूरी दुनिया में अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित है। वहीं पूरी दुनिया में भारत चौथे चरण में संक्रमित देश है।