5G in India: नए साल तक हो पाएगी 5जी की कमर्शियल लांचिग, चुनिंदा शहरों में ट्रायल आधार पर मिल रही 5जी सेवा
5G in India देश में 5जी इकोसिस्टम तैयार नहीं होने के कारण हो रही परेशान। दूरसंचार कंपनियां और फोन निर्माता कंपनियां एक दूसरे को ठहरा रही है जिम्मेदार। अभी एयरटेल और रिलायंस जियो चुनिंदा शहरों में ट्रायल आधार पर दे रही हैं 5जी सेवा
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनियों और फोन निर्माता कंपनियों की तैयारी को देखते हुए अब नए साल में 5जी के कमर्शियल लांच की संभावना दिख रही है। गत एक अक्टूबर को इंडिया मोबाइल कांग्रेस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5जी सेवा लांच तक चुके हैं। तब एयरटेल ने देश के आठ प्रमुख शहरों में 5जी सेवा शुरू करने की घोषणा की थी। रिलायंस जियो ने दिवाली से प्रमुख शहरों में 5जी लांच की घोषणा की थी। लेकिन देश के प्रमुख शहरों में अभी 5जी का ट्रायल ही चल रहा है।
चुनिंदा शहरों में ट्रायल आधार पर मिल रही हैं 5G सेवा
दूरसंचार कंपनियों के मुताबिक, 5जी के कमर्शियल लांच से अभी कोई फायदा नहीं है। इसका कारण यह है कि एपल और सैमसंग जैसी कंपनियों के मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने वाले प्रीमियम उपभोक्ता दिसंबर से पहले अपने फोन में 5जी सेवा का अनुभव नहीं ले सकेंगे। सैमसंग ने अगले माह नवंबर तक तो एपल ने दिसंबर तक अपने फोन को 5जी सेवा के प्रयोग के लिए अपडेट करने का भरोसा दिया है।
दूरसंचार कंपनियों को इस बात की भी आशंका है कि कमर्शियल लांच के बाद अगर 5जी इस्तेमाल करने वालों की संख्या नहीं बढ़ी तो 5जी लांच असफल दिखेगा। ऐसे में कंपनियां 5जी इकोसिस्टम के पूरी तरह से तैयार हुए बगैर इसके कमर्शियल लांच का जोखिम नहीं ले सकती हैं। दूरसंचार कंपनियों के मुताबिक, किसी भी नई सेवा को पहले प्रीमियम उपभोक्ता अपनाते हैं। फिर उस सेवा का प्रसार निचले स्तर के उपभोक्ताओं तक होता है।
एयरटेल और रिलायंस जियो दोनों ही फिलहाल अति सीमित इलाकों में 5जी सेवा दे रही हैं। हालांकि, 5जी सेवा का अनुभव सिर्फ उन उपभोक्ताओं के लिए हैं जिन्हें कंपनी की तरफ से निमंत्रण भेजा गया है। एक दूरसंचार कंपनी के अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि कमर्शियल लांच ही 5जी का असली लांच होगा। क्योंकि तभी से कंपनियां 5जी के लिए शुल्क वसूल सकेंगी।
Video: 5G Launch: Internet से लेकर डाउनलोड स्पीड तक कई गुना तेज 5G Service, जानें फायदे | PM Modi
दूरसंचार कंपनियों ने बताया कि पिछले एक साल से मोबाइल फोन कंपनियां हमारे साथ 5जी का ट्रायल कर रही थी, इसके बावजूद उनका फोन 5जी नेटवर्क के हिसाब से तैयार नहीं है।
दूसरी तरफ, फोन कंपनियों का कहना है 5जी के अलग-अलग नेटवर्क होने की वजह से फोन को अपडेट करने में वक्त लग रहा है। हाल ही में दूरसंचार मंत्री ने भी फोन कंपनियों को जल्द से जल्द अपने फोन को अपडेट करने के लिए कहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।