Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुणाल कामरा ने भाविश अग्रवाल पर फिर बोला हमला, ओला के सीईओ को बताया 'बिजनेस ठग' और 'बेशर्म'

    Updated: Fri, 24 Jan 2025 10:54 PM (IST)

    स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एक बार फिर इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल पर निशाना साधा है। मंगलवार को भाविश अग्रवाल ने ओला इले ...और पढ़ें

    Hero Image
    कुणाल कामरा ने भाविश अग्रवाल को बताया 'बिजनेस ठग' और 'बेशर्म' (फोटो- सोशल मीडिया)

     डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एक बार फिर इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल पर निशाना साधा है। मंगलवार को भाविश अग्रवाल ने ओला इलेक्ट्रिक की नवीनतम इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ओला रोडस्टर की सवारी करते हुए खुद का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने "मोटरसाइकिलिंग का भविष्य" कैप्शन दिया। इसके बाद ही कुणाल कामरा ने रीपोस्ट करते हुए ओला के सीईओ को 'बिजनेस ठग'बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, कामरा ने भाविश अग्रवाल के लिए एक तीखा नोट लिखा, जिसमें कामरा ने कहा कि नए व्यवसायिक ठगों में वह सबसे बेशर्म, असंवेदनशील बदमाश है, जिससे आप कभी भी सामना कर सकते हैं। मौजूदा ग्राहकों की समस्याओं पर कोई प्रतिक्रिया न देते हुए वह लोगों की मेहनत की कमाई हड़पने की नई-नई तरकीबें लेकर आया है। उन्होंने कहा कि मैं कहूंगा कि वह नैतिक रूप से चोरों और ड्रग डीलरों से भी अधिक दिवालिया है..."

    भाविश ने पोस्ट में लिखी थी ये बात

    मंगलवार को, भाविश अग्रवाल ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह ओला इलेक्ट्रिक के नवीनतम मॉडल ओला रोडस्टर की सवारी कर रहे थे। क्लिप में उनके पीछे उनकी पत्नी राजलक्ष्मी अग्रवाल भी बैठी थीं। यह जोड़ा ओला शोरूम से इलेक्ट्रिक वाहन में सवार होकर निकला। एक्स पर वीडियो साझा करते हुए उन्होंने लिखा, "@ओलाइलेक्ट्रिक रोडस्टर की सवारी करने के बाद उत्साहित हूं! आप सभी के अनुभव के लिए इंतजार नहीं कर सकता! मोटरसाइकिल का भविष्य यहां है।"

    कुणाल कामरा और भाविश अग्रवाल के बीच झगड़ा पिछले साल अक्टूबर में शुरू हुआ था जब कॉमेडियन ने ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री के बाद की सेवा और उत्पाद की खामियों के बारे में चिंता व्यक्त की थी।