कुणाल कामरा ने भाविश अग्रवाल पर फिर बोला हमला, ओला के सीईओ को बताया 'बिजनेस ठग' और 'बेशर्म'
स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एक बार फिर इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल पर निशाना साधा है। मंगलवार को भाविश अग्रवाल ने ओला इले ...और पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एक बार फिर इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल पर निशाना साधा है। मंगलवार को भाविश अग्रवाल ने ओला इलेक्ट्रिक की नवीनतम इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ओला रोडस्टर की सवारी करते हुए खुद का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने "मोटरसाइकिलिंग का भविष्य" कैप्शन दिया। इसके बाद ही कुणाल कामरा ने रीपोस्ट करते हुए ओला के सीईओ को 'बिजनेस ठग'बताया।
पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, कामरा ने भाविश अग्रवाल के लिए एक तीखा नोट लिखा, जिसमें कामरा ने कहा कि नए व्यवसायिक ठगों में वह सबसे बेशर्म, असंवेदनशील बदमाश है, जिससे आप कभी भी सामना कर सकते हैं। मौजूदा ग्राहकों की समस्याओं पर कोई प्रतिक्रिया न देते हुए वह लोगों की मेहनत की कमाई हड़पने की नई-नई तरकीबें लेकर आया है। उन्होंने कहा कि मैं कहूंगा कि वह नैतिक रूप से चोरों और ड्रग डीलरों से भी अधिक दिवालिया है..."
In the new business thugs he’s the most shameless, insensitive douchebag you can ever come cross.
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) January 21, 2025
While not responding to the cry of existing customers he’s here with new schemes to embezzle people of their hard earned money.
He’s morally more bankrupt than thieves & drug… https://t.co/l27oQxJOQU
भाविश ने पोस्ट में लिखी थी ये बात
मंगलवार को, भाविश अग्रवाल ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह ओला इलेक्ट्रिक के नवीनतम मॉडल ओला रोडस्टर की सवारी कर रहे थे। क्लिप में उनके पीछे उनकी पत्नी राजलक्ष्मी अग्रवाल भी बैठी थीं। यह जोड़ा ओला शोरूम से इलेक्ट्रिक वाहन में सवार होकर निकला। एक्स पर वीडियो साझा करते हुए उन्होंने लिखा, "@ओलाइलेक्ट्रिक रोडस्टर की सवारी करने के बाद उत्साहित हूं! आप सभी के अनुभव के लिए इंतजार नहीं कर सकता! मोटरसाइकिल का भविष्य यहां है।"
कुणाल कामरा और भाविश अग्रवाल के बीच झगड़ा पिछले साल अक्टूबर में शुरू हुआ था जब कॉमेडियन ने ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री के बाद की सेवा और उत्पाद की खामियों के बारे में चिंता व्यक्त की थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।