Kochi: कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बम की फैलाई झूठी अफवाह, 50 साल के शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Kochi News केरल में एक 55 साल के शख्स ने कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बम की झूठी अफवाह फैला (hoax bomb threat) दी जिससे एयरपोर्ट पर हंगामा मच गया। शख्स ने एक अन्य यात्री के सामान में बम होने का दावा किया था। पुलिस ने घटना की सूचना 27 जुलाई को दी। नेदुम्बसेरी पुलिस के अनुसार पथानामथिट्टा के मूल निवासी साबू वर्गीस को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया है।

कोच्चि, एजेंसी। Hoax Bomb Threat at Cochin Airport: केरल में एक 55 साल के शख्स ने कथित तौर पर कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बम होने की झूठी अफवाह फैला दी, जिससे एयरपोर्ट पर हंगामा मच गया। पुलिस ने घटना की सूचना 27 जुलाई को दी।
जानकारी के मुताबिक, उड़ान में चढ़ने के सुरक्षा प्रक्रिया के दौरान शख्स ने एक अन्य यात्री के सूटकेस में बम होने का दावा किया। नेदुम्बसेरी पुलिस के अनुसार, पथानामथिट्टा के मूल निवासी साबू वर्गीस को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सुरक्षा जांच की प्रतीक्षा से तंग आ गया था शख्स
नेदुम्बस्सेरी पुलिस ने कहा कि, ऐसा प्रतीत होता है कि शख्स एयरपोर्ट की लंबी सुरक्षा प्रक्रियाओं चिढ़ गया था। आरोपी शख्स ने सुरक्षा जांच की प्रतीक्षा करते समय ही अन्य यात्री के सूटकेस में बम होने का दावा किया था।
हवाई अड्डे के अधिकारियों ने जांच करने के बाद उस व्यक्ति के दावे को झूठ पाया। एयरपोर्ट अधिकारियों ने आवश्यक प्रक्रियाओं के बाद, आरोपी शख्स को केरल पुलिस को सौंप दिया। बाद में उसकी गिरफ्तारी दर्ज की गई। बाद में उसे जमानत पर छोड़ दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।