आपदा प्रबंधन पर CM सिद्दरमैया ने की बैठक, भारी बारिश से जान गंवाने वालों के परिवारों को 5 लाख देने की घोषणा
कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद शीर्ष पुलिस अधिकारियों के साथ अपनी पहली बैठक के दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने चेतावनी दी कि यदि राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती है तो संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।

बेंगलुरु, एजेंसी। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है। बारिश के कारण शहर के कई पेड़ उखड़ गए हैं। जल-जमाव की वजह से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया। इस प्राकृतिक आपदा में अब-तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है।
मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने की घोषणा
मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने मंगलवार को मानसून के मौसम को देखते हुए आपदा प्रबंधन पर सभी जिला आयुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी। सीएम ने कहा, ''राज्य में भारी वर्षा के कारण मरने वाले व्यक्तियों के परिवारों के लिए प्रत्येक को 5 लाख रुपये देने की घोषणा की गई है।''
We have conducted a meeting via video conferencing with all District Commissioners on disaster management, in view of the monsoon season. Rs 5 lakhs each has been announced for the families of the persons who have died due to heavy rainfall in the state: Karnataka CM Siddaramaiah pic.twitter.com/gcb8OwiG5I
— ANI (@ANI) May 23, 2023
CM सिद्दरमैया दी चेतावनी
कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद शीर्ष पुलिस अधिकारियों के साथ अपनी पहली बैठक के दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने चेतावनी दी कि यदि राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती है तो संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।
Weather Update: देश में कब आएगा मानसून, कितनी होगी बारिश?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।