Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपदा प्रबंधन पर CM सिद्दरमैया ने की बैठक, भारी बारिश से जान गंवाने वालों के परिवारों को 5 लाख देने की घोषणा

    By Jagran NewsEdited By: Ashisha Singh Rajput
    Updated: Tue, 23 May 2023 06:32 PM (IST)

    कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद शीर्ष पुलिस अधिकारियों के साथ अपनी पहली बैठक के दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने चेतावनी दी कि यदि राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती है तो संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।

    Hero Image
    जल-जमाव की वजह से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया।

    बेंगलुरु, एजेंसी। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है। बारिश के कारण शहर के कई पेड़ उखड़ गए हैं। जल-जमाव की वजह से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया। इस प्राकृतिक आपदा में अब-तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने की घोषणा

    मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने मंगलवार को मानसून के मौसम को देखते हुए आपदा प्रबंधन पर सभी जिला आयुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी। सीएम ने कहा, ''राज्य में भारी वर्षा के कारण मरने वाले व्यक्तियों के परिवारों के लिए प्रत्येक को 5 लाख रुपये देने की घोषणा की गई है।''

    CM सिद्दरमैया दी चेतावनी

    कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद शीर्ष पुलिस अधिकारियों के साथ अपनी पहली बैठक के दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने चेतावनी दी कि यदि राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती है तो संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।

    Weather Update: देश में कब आएगा मानसून, कितनी होगी बारिश?