'युद्ध की जरूरत नहीं' वाले बयान से पलटे CM सिद्दरमैया, कहा- 'लेकिन पाकिस्तान के साथ...'
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने रविवार को अपने युद्ध की जरूरत नहीं वाले बयान पर सफाई पेश की है और कहा कि युद्ध अपरिहार्य है और पाकिस्तान के साथ ऐ ...और पढ़ें

एएनआई, बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने रविवार को अपने "युद्ध की जरूरत नहीं" वाले बयान पर सफाई पेश की है और कहा कि युद्ध अपरिहार्य है और पाकिस्तान के साथ ऐसा होना ही चाहिए।
सिद्दरमैया ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, "मैंने कहा कि युद्ध अपरिहार्य है, लेकिन पाकिस्तान के साथ ऐसा होना ही चाहिए, मैंने यह नहीं कहा कि युद्ध नहीं होना चाहिए। सुरक्षा मुहैया कराना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है, घटना में 26 लोग मारे गए। मैंने कहा कि तत्काल युद्ध नहीं होना चाहिए।"
.jpg)
'सुरक्षा चूक के बारे में जताई थी चिंता'
26 अप्रैल को कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा था कि वह पाकिस्तान के साथ युद्ध के पक्ष में नहीं हैं और उन्होंने पहलगाम में हुए घातक आतंकवादी हमले में 'सुरक्षा चूक' के बारे में चिंता जताई थी जिसमें 26 लोग मारे गए थे।
उन्होंने शांति सुनिश्चित करने के लिए कश्मीर घाटी में सुरक्षा को मजबूत करने की वकालत की थी। सिद्दरमैया ने यहां संवाददाताओं से कहा था, "इस घटना में सुरक्षा चूक हुई है। हम युद्ध के पक्ष में नहीं हैं। कश्मीर क्षेत्र में सुरक्षा उपायों को कड़ा करने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए।"
सिद्दरमैया ने केंद्र से क्या मांग की?
उन्होंने कहा था, "केंद्र सरकार को कश्मीर में शांति सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा बढ़ानी चाहिए।" कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाएगी कि राज्य में रहने वाले पाकिस्तानी नागरिकों को केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार वापस भेजा जाए।
.jpg)
सिद्दरमैया ने कहा, "केंद्र सरकार के निर्देशानुसार पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने के लिए कदम उठाए जाएंगे। राज्य के विभिन्न शहरों में पाकिस्तानियों की संख्या के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी।"
भाजपा ने साधा निशाना
बता दें, मुख्यमंत्री के बयान की भाजपा ने कड़ी आलोचना की थी। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम जिले में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत पर पूरा देश शोक में है। इस हमले में कई लोग घायल भी हुए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।