Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर 30 जून से आदिवासियों को बंजर भूमि का मालिकाना हक करेंगे वितरित

    By Jagran NewsEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Sat, 24 Jun 2023 04:22 PM (IST)

    तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने 30 जून से आदिवासियों को बंजर भूमि का मालिकाना हक वितरित करने का निर्णय लिया है। बता दें कि इस महीने की 24 तारीख से बंजर भूमि का वितरण कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की गई थी लेकिन कुछ अपरिहार्य कारणों की वजह से इसे इस महीने की 30 तारीख से शुरू करने का निर्णय लिया गया है।

    Hero Image
    तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (फाइल फोटो)

    हैदराबाद, ऑनलाइन डेस्क। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने 30 जून से आदिवासियों को बंजर भूमि का मालिकाना हक वितरित करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री केसीआर 30 जून को आसिफाबाद जिला मुख्यालय से वितरण कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही मंत्री और विधायक एक ही दिन अपने-अपने जिलों और निर्वाचन क्षेत्रों में राज्य भर में पोटू पट्टा वितरण का कार्यक्रम शुरू करेंगे।

    कब होगा पोटू पट्टा वितरण कार्यक्रम?

    बता दें कि इस महीने की 24 तारीख से बंजर भूमि का वितरण कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की गई थी, लेकिन कुछ अपरिहार्य कारणों की वजह से इसे इस महीने की 30 तारीख से शुरू करने का निर्णय लिया गया है।

    राष्ट्रीय चुनाव समिति राज्य का दौरा कर रही है, कल इवला के जिला कलेक्टरों के लिए प्रशिक्षण कक्षाएं आयोजित की जा रही हैं और इस महीने की 29 तारीख को बकरीद का त्योहार भी है।

    मुख्यमंत्री केसीआर 30 जून को नवनिर्मित आसिफाबाद जिला कलेक्टर कार्यालय और जिला एसपी कार्यालय का उद्घाटन करेंगे।