Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्र में क्या पक रहा है? शरद पवार-उद्धव ठाकरे ने फडणवीस की तारीफ की, सीएम बोले- हम व्यक्तिगत दुश्मन नहीं

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Wed, 23 Jul 2025 02:00 AM (IST)

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को अपने जन्मदिन पर जारी एक कॉफी टेबल बुक में उनकी प्रशंसा करने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का धन्यवाद किया और कहा कि वे उनके वैचारिक विरोधी हैं दुश्मन नहीं। सीएम ने कहा कि शरद पवार एक बड़े दिल वाले और वरिष्ठ नेता हैं। उनकी टिप्पणियां मेरे लिए अमूल्य हैं।

    Hero Image
    शरद पवार-उद्धव ठाकरे ने फडणवीस की तारीफ की, सीएम बोले- हम व्यक्तिगत दुश्मन नहीं (फाइल फोटो)

     पीटीआई, मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को अपने जन्मदिन पर जारी एक कॉफी टेबल बुक में उनकी प्रशंसा करने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का धन्यवाद किया और कहा कि वे उनके वैचारिक विरोधी हैं, दुश्मन नहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम फडणवीस के जन्मदिन पर कॉफी टेबल बुक का विमोचन

    राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन ने मुख्यमंत्री के 55वें जन्मदिन के अवसर पर राजभवन में फडणवीस पर 'महाराष्ट्र नायक' नामक कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया।

    शरद पवार ने कही ये बात

    उनके राजनीतिक विरोधी और पूर्व मुख्यमंत्रियों, ठाकरे और पवार द्वारा पुस्तक में उनके काम के प्रति उत्साह और जुनून के बारे में की गई टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर, उनकी प्रतिद्वंद्वी पार्टी भाजपा से जुड़े फडणवीस ने कहा कि वह उनकी प्रशंसा के लिए उनके आभारी हैं।

    अपने गृहनगर नागपुर में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा, "हम वैचारिक रूप से विरोधी हैं, दुश्मन नहीं।" उन्होंने कहा, "शरद पवार एक बड़े दिल वाले और वरिष्ठ नेता हैं। उनकी टिप्पणियां मेरे लिए अमूल्य हैं।"

    राज्य प्रशासन पर उनकी मजबूत पकड़- पवार

    पुस्तक में, शरद पवार (84) ने लिखा है कि जब वे फडणवीस को देखते हैं, तो उन्हें वह समय याद आता है जब वे स्वयं 1978 में पहली बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने थे। राज्यसभा सदस्य शरद पवार ने कहा कि फडणवीस ज्ञानी हैं और राज्य प्रशासन पर उनकी मजबूत पकड़ है।

    बता दें कि जब शरद पवार मुख्यमंत्री बने थे, तब वह केवल 38 वर्ष के थे, जिससे वे राज्य के शीर्ष पद पर आसीन होने वाले सबसे युवा राजनेता बन गए। हास्यास्पद अंदाज में, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अपने शरीर की तुलना फडणवीस से करते हुए कहा कि भारी होने की समानता कभी भी कड़ी मेहनत करने में बाधा नहीं बनी। मुझे आश्चर्य है कि वे थकते कैसे नहीं हैं।

    उद्धव ठाकरे ने सीएम को निष्ठावान राजनेता बताया

    वहीं, ठाकरे ने पुस्तक में अपने लेख में, फडणवीस को एक अध्ययनशील और निष्ठावान राजनेता बताया है, जिन्होंने महाराष्ट्र में अपनी पार्टी को मजबूत करने में सफलता प्राप्त की है, जो कभी कांग्रेस का गढ़ था। शिवसेना (यूबीटी) नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लिखा है कि फडणवीस के पास राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी भूमिका निभाने का मौका है और उन्होंने उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

    तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके फडणवीस

    तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके फडणवीस ने 2014 में 44 साल की उम्र में पहली बार शीर्ष पद संभाला था, जिससे वह पवार के बाद महाराष्ट्र के इतिहास में दूसरे सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री बन गए। वह महाराष्ट्र में भाजपा के पहले मुख्यमंत्री भी हैं और शीर्ष पद पर उनका उदय उस राज्य में भगवा पार्टी के बढ़ते जनाधार को दर्शाता है जहां कभी कांग्रेस का दबदबा था।