Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दुनिया के सबसे बड़े ब्रांड हमारे नेता नरेंद्र मोदी हैं', CM फडणवीस ने महापौर पद को लेकर उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 11:30 PM (IST)

    सीएम फडणवीस ने बीएमसी चुनाव का शंखनाद करते हुए कहा कि पिछले बीएमसी चुनाव में भी भाजपा अपना महापौर बनाने की स्थिति में थी। लेकिन हमने मन बड़ा करते हुए यह पद तब की मित्रदल शिवसेना के लिए छोड़ दिया था। फडणवीस ने कहा कि ‘ब्रांड ठाकरे’ तब तक था जब तक बालासाहेब ठाकरे थे। बल्कि इस समय दुनिया का सबसे बड़ा ब्रांड हमारे नेता नरेंद्र मोदी हैं।

    Hero Image
    'दुनिया के सबसे बड़े ब्रांड हमारे नेता नरेंद्र मोदी हैं'- CM फडणवीस (फाइल फोटो)

     राज्य ब्यूरो, मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव का शंखनाद करते हुए कहा कि पिछले बीएमसी चुनाव में भी भाजपा अपना महापौर बनाने की स्थिति में थी। लेकिन हमने मन बड़ा करते हुए यह पद तब की मित्रदल शिवसेना के लिए छोड़ दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक अमित साटम के रूप में मुंबई भाजपा को नया युवा अध्यक्ष मिलने के बाद भाजपा ने वरली स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल इनडोर स्टेडियम में मंगलवार को ‘विजय संकल्प मेलावा’ का आयोजन किया।

    मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कही ये बात

    इसे संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पिछले बीएमसी चुनाव में भाजपा बहुत कम सीटों से पीछे रह गई थी। शिवसेना से उसकी सिर्फ दो सीटें कम थीं। इसके बावजूद भाजपा कुछ अन्य दलों के साथ मिलकर अपना महापौर बनाने की स्थिति में थी।

    उद्धव ठाकरे बहुत नर्वस हैं

    फडणवीस ने कहा कि लेकिन तभी उस समय की अविभाजित शिवसेना के नेता एवं आज के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एवं उद्धव ठाकरे के सहयोगी मिलिंद नार्वेकर का मेरे पास फोन आया, और दोनों कहा कि उद्धव ठाकरे बहुत नर्वस हैं। बहुत नाराज हैं। आप महापौर का पद शिवसेना को दे दीजिए। उनके इस आग्रह के बाद हमने अपने सहयोगियों से सलाह करके महापौर एवं उपमहापौर दोनों पद शिवसेना को दे दिए। यहां तक कि हमने विपक्षी दल की भूमिका भी नहीं निभाई।

    देवेंद्र फडणवीस ने दिलाई 2017 की बात

    बता दें कि देवेंद्र फडणवीस ने यह उस समय की बात बताई है, जब 2017 में राज्य में उन्हीं के नेतृत्व में राज्य की सरकार चल रही थी। शिवसेना भी उस सरकार में सहयोगी दल की भूमिका में थी। तब बीएमसी चुनाव होने पर भाजपा को अप्रत्याशित सफलता मिली और वह पिछले चुनाव की तुलना में दोगुनी से ज्यादा सीटें जीतकर शिवसेना से सिर्फ दो सीटें पीछे रह गई थी।

    फिर फडणवीस ने 2019 के विधानसभा चुनाव में शिवसेना द्वारा दिए गए धोखे का जिक्र करते हुए कहा कि उस चुनाव में उद्धव ठाकरे ने भाजपा को धोखा देकर कांग्रेस और राकांपा के साथ मिलकर सरकार बना ली थी।

    फडणवीस भाजपा कार्यकर्ताओं का बढ़ाया मनोबल

    फडणवीस ने भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि अब होने जा रहे बीएमसी चुनाव में सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति का झंडा फहराने एवं अपना महापौर लाए बिना हम नहीं रहेंगे।

    शिवसेना अक्सर ‘ब्रांड ठाकरे’ का नारा बुलंद करती रहती है। खासतौर से राज ठाकरे के साथ आने के बाद। देवेंद्र फडणवीस ने इसका भी जवाब देते हुए कहा कि हाल ही में बेस्ट युनियन के चुनाव में भाजपा के एक कार्यकर्ता शशांक राव ने शिवसेना-मनसे गठबंधन को धूल चटाकर ‘ब्रांड ठाकरे’ की हवा निकाल दी।

    दुनिया का सबसे बड़ा ब्रांड हमारे नेता नरेंद्र मोदी हैं- फडणवीस

    फडणवीस ने कहा कि ‘ब्रांड ठाकरे’ तब तक था, जब तक बालासाहेब ठाकरे थे। आप (उद्धव ठाकरे) कोई ब्रांड नहीं हैं। बल्कि इस समय दुनिया का सबसे बड़ा ब्रांड हमारे नेता नरेंद्र मोदी हैं।