Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेट्रो में तस्वीरें खींचना पड़ गया भारी, महिला ने लगवा दिया थाने का चक्कर; पढ़ें क्या है पूरा मामला

    Updated: Sat, 04 Jan 2025 04:33 PM (IST)

    Bengaluru News हम अक्सर सार्वजनिक स्थलों पर तस्वीरें खींचते हैं लेकिन बहुत कम लोगों को यह मालूम होगा कि ऐसा करना परेशानी की वजह भी बन सकती है। बेंगलुरु में एक शख्स के लिए भी ऐसा करना भारी पड़ गया जहां उसे थाने तक का चक्कर लगाना पड़ा। घटना बेंगलुरू मेट्रो की है। पढ़ें क्या है पूरा मामला ।

    Hero Image
    महिला ने शख्स द्वारा फोटो खींचने पर आपत्ति जताई। (File Photo)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सार्वजनिक जगहों पर तस्वीरें खींचना लोगों के लिए आम बात है। हम अक्सर भीड़ में लोगों के बीच फोन निकालकर फोटो खींचने लगते हैं, लेकिन ऐसा ही करना बेंगलुरु के एक शख्स को भारी पड़ गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल 30 दिसंबर को एक शख्स बेंगलुरू मेट्रो से सफर कर रहा था। इस दौरान उसने चलती मेट्रो में कुछ तस्वीरें खींचीं। हालांकि, उसका फोटो खींचना एक महिला को अच्छा नहीं लगा। महिला को आपत्ति थी कि वह शख्स बिना अनुमति के लोगों की तस्वीरें खींच रहा था। महिला के अनुसार शख्स के फोन में उसकी भी तस्वीरें शामिल थीं, जिसे उसने हटाने के लिए कहा।

    पुलिस से की शिकायत

    फोटो खींचने से नाराज महिला ने घटना की शिकायत पुलिस में की। शिकायत पर पुलिस शख्स और महिला दोनों को थाने लेकर गई। इसके बाद शख्स के फोन से तस्वीरें डिलीट करवाई गईं और उसे समझाईश देकर छोड़ दिया गया।

    घटना की जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया, 'फोटो में न तो कोई खास तस्वीर थी और न ही वह अश्लील थी। महिला इस मामले को एफआईआर के जरिए आगे नहीं बढ़ाना चाहती थी। वह चाहती थी कि हम डॉक्टर को चेतावनी दें और फोटो डिलीट करवा दें। वह असुरक्षित महसूस कर रही थी, क्योंकि किसी अजनबी ने उसकी फोटो खींची थी। उसने ट्रेन में यात्रा करने वाली महिलाओं की निजता और सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई।'

    शख्स का दावा- कोई बुरा इरादा नहीं था

    पुलिस ने कहा, 'हमने जांच की कि क्या शख्स ने अपने फोन पर दूसरी महिलाओं की भी फोटो खींची है। कुछ अश्लील वीडियो डाउनलोड किए गए थे, लेकिन वे मामले से संबंधित नहीं थे। डॉक्टर ने स्वीकार किया कि उसने फोटो खींची थी, लेकिन दावा किया कि उसका कोई बुरा इरादा नहीं था। हमने उसका बयान दर्ज किया और उसे जाने दिया।'

    गौरतलब है कि भारत में हर नागरिक को निजता का अधिकार है और इसके तहत कोई भी किसी की अनुमति के बिना उसकी तस्वीर नहीं खींच सकता और न ही वीडियो बना सकता है। ऐसा होने पर हर नागरिक के पास अधिकार है कि वह अपनी शिकायत दर्ज करा सके। बहरहाल इस घटना से लोगों को भी सीखना चाहिए कि सार्वजनिक स्थल पर किसी की अनुमति के बिना उसकी फोटो न खींचें।