Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CJI Ranjan Gogoi की सुरक्षा व्यवस्था पर एजेंसियां हुईं अलर्ट, बुलाई गई उच्चस्तरीय बैठक

    By Dhyanendra SinghEdited By:
    Updated: Wed, 09 Oct 2019 09:59 PM (IST)

    CJI Ranjan Gogoi की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गृह मंत्रालय विदेश मंत्रालय और खुफिया एजेंसी समेत कई अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने उच्चस्तरीय बैठक की है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    CJI Ranjan Gogoi की सुरक्षा व्यवस्था पर एजेंसियां हुईं अलर्ट, बुलाई गई उच्चस्तरीय बैठक

    नई दिल्ली, एएनआइ। मुख्य न्यायाधीश (CJI) रंजन गोगोई की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और खुफिया एजेंसी द्वारा बुधवार को बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर कहा गया कि कोई भी भारत के मुख्य न्यायाधीश के करीब जा सकता है और उन्हें माला पहना सकता है और सेल्फी ले सकता है,जो कि बेहद खतरनाक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पास जाकर कोई भी ले सकता है सेल्फी

    बैठक के दौरान इस पर जोर दिया गया कि भारत के मुख्य न्यायाधीश की सुरक्षा बेहद कमजोर है। दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट सीपी (सुरक्षा) आई डी शुक्ला की ओर से एक पत्र लिखा गया है। जिसमें कहा गया कि चर्चा के दौरान यह मुद्दा उठाया गया कि एक प्वाइंट पर आकर दिल्ली पुलिस की सुरक्षा इतनी कमजोर हो जाती है कि कोई भी CJI Ranjan Gogoi के पास जा सकता है और उनके साथ सेल्फी ले सकता है। इसकी सराहना नहीं होनी चाहिए, बल्कि इसे तुरंत रोकने की जरूरत है।

    सुनिश्चित की जाए पुलप्रूफ सुरक्षा

    उच्चस्तरीय बैठक के बाद कहा गया कि CJI रंजन गोगोई की सुरक्षा से जुड़ी सभी सुरक्षा एजेंसियों को उनके काफिले की पार्किंग को सुरक्षित करने और नजदीकी टीम को तैनात किया जाए। पत्र में ये भी कहा गया कि मौजूदा सुरक्षा की स्थिति को देखते हुए यह जरूरी है कि इससे जुड़ी सभी एजेंसियां सभी उच्च अधिकारियों की फुलप्रूफ सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।