Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Independence Day 2023: न्यायपालिका की सबसे बड़ी चुनौती न्याय की राह की बाधाएं दूर करना- सीजेआई चंद्रचूड़

    By Jagran NewsEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Tue, 15 Aug 2023 11:49 PM (IST)

    Independence Day 2023 स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सुप्रीम कोर्ट के फैसलों के प्रभावी निर्णयों का क्षेत्रीय भाषाओं में अनुवाद करने के शीर्ष अदालत के कदम की सराहना किए जाने के शीघ्र बाद चीफ जस्टिस ने कहा कि अब तक शीर्ष अदालत के 9423 निर्णयों का क्षेत्रीय भाषाओं में अनुवाद किया जा चुका है।

    Hero Image
    'न्यायपालिका की सबसे बड़ी चुनौती न्याय की राह की बाधाएं दूर करना।' (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, पीटीआई। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने मंगलवार को कहा कि भारतीय न्यायपालिका के सामने सबसे बड़ी चुनौती न्याय तक पहुंच की बाधाएं दूर करना है। साथ ही यह सुनिश्चित करना है कि न्यायपालिका समावेशी एवं पंक्ति में आखिरी छोर पर खड़े व्यक्ति के लिए सुगम हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी ने सुप्रीम कोर्ट की तारीफ की

    स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सुप्रीम कोर्ट के फैसलों के प्रभावी निर्णयों का क्षेत्रीय भाषाओं में अनुवाद करने के शीर्ष अदालत के कदम की सराहना किए जाने के शीघ्र बाद चीफ जस्टिस ने कहा कि अब तक शीर्ष अदालत के 9,423 निर्णयों का क्षेत्रीय भाषाओं में अनुवाद किया जा चुका है।

    शीर्ष कोर्ट परिसर में सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में अपने संबोधन में चीफ जस्टिस ने शीर्ष अदालत के सभी 35,000 फैसलों को नागरिकों के सामने क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध कराने के लिए किए जा रहे प्रयासों का भी उल्लेख किया।

    अदालतों में बुनियादी ढांचे में परिवर्तन की जरूरत

    उन्होंने यह भी कहा कि अदालतों को सुगम और समावेशी बनाने के लिए प्राथमिकता के आधार पर बुनियादी ढांचे में आमूलचूल परिवर्तन करने की जरूरत है। उन्होंने अकर्मण्यता दूर करने के लिए न्यायिक प्रक्रिया में प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल को सबसे अच्छा उपाय बताया।

    उन्होंने कहा कि शीर्ष अदालत अपनी इमारत का विस्तार करने की योजना बना रही है। नई इमारत में 27 अतिरिक्त कोर्ट रूम, चार रजिस्ट्रार कोर्ट रूम और वकीलों और वादियों के लिए पर्याप्त सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य एक ऐसी न्यायिक प्रणाली बनाना है जो न्याय चाहने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए अधिक सुलभ और किफायती हो।

    इस मौके पर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए रोडमैप जरूरी है। सभी को भारत को विकसित देश बनाने की प्रक्रिया में मिलकर आगे बढ़ना है। उन्होंने कानून के शासन को लोकतंत्र की बुनियाद बताया।

    सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने केद्र की तारीफ की

    सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आदिश सी अग्रवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति की आयु 65 से बढ़ाकर 68 की जानी चाहिए। उन्होंने आपराधिक कानूनों में सुधार और उनके स्थान पर तीन नए विधेयक लाने के प्रस्ताव के लिए केंद्र का भी स्वागत किया। एससीबीए के कार्यक्रम में अटार्नी जनरल आर वेंकटरमणी, शीर्ष कोर्ट के न्यायाधीश, एसीबीए सचिव रोहित पांडे समेत बार एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद थे।