SC: स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना जरूरी, CJI चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट परिसर में क्लीनिक को अपग्रेड करने पर दिया जोर
भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने मंगलवार को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के महत्व पर जोर दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर ...और पढ़ें

पीटीआई, नई दिल्ली। भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने मंगलवार को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के महत्व पर जोर दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट परिसर स्थित क्लीनिक को अपग्रेड किया जा रहा है।
सुप्रीम कोर्ट परिसर में कैंसर जांच और स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ
मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने शीर्ष अदालत परिसर में सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित कैंसर जांच और स्वास्थ्य शिविर के शुभारंभ के दौरान यह बात कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि राजीव गांधी कैंसर संस्थान कार्यक्रम में सहयोगी है और कुछ प्रतिष्ठित चिकित्सक शिविर में मौजूद हैं।
सीजेआई ने जागरूकता फैलाने पर दिया जोर
उन्होंने कहा कि मैं बार के सभी सदस्यों से अपनी उपस्थिति का पूरा फायदा उठाने का आह्वान करूंगा। विचार वास्तव में जागरूकता फैलाने का है। आपके माध्यम से हम आपके परिवार में, घर में और आसपास के सभी लोगों में जागरूकता फैलाएंगे, जो बहुत महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट परिसर स्थित क्लीनिक को अपग्रेड करने के साथ-साथ नए उपकरण लगा रहे है, लोगों को प्रशिक्षित कर रहे हैं और आने वाले समय में कई और सुखद घोषणाएं की जाएंगी।
यह भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के बराबर होगा CEC और EC का भी दर्जा, राज्यसभा से हुआ पारित

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।