Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SC: स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना जरूरी, CJI चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट परिसर में क्लीनिक को अपग्रेड करने पर दिया जोर

    By Jagran NewsEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Tue, 12 Dec 2023 11:36 PM (IST)

    भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने मंगलवार को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के महत्व पर जोर दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर ...और पढ़ें

    Hero Image
    स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना जरूरी: सीजेआइ चंद्रचूड़ (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने मंगलवार को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के महत्व पर जोर दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट परिसर स्थित क्लीनिक को अपग्रेड किया जा रहा है।

    सुप्रीम कोर्ट परिसर में कैंसर जांच और स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ

    मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने शीर्ष अदालत परिसर में सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित कैंसर जांच और स्वास्थ्य शिविर के शुभारंभ के दौरान यह बात कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि राजीव गांधी कैंसर संस्थान कार्यक्रम में सहयोगी है और कुछ प्रतिष्ठित चिकित्सक शिविर में मौजूद हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ेंः Article 370 को लेकर Supreme Court के फैसले का उपराज्यपाल Manoj Sinha ने किया स्वागत, बोले- जम्मू कश्मीर जाएगा नई ऊंचाइयों पर

    सीजेआई ने जागरूकता फैलाने पर दिया जोर

    उन्होंने कहा कि मैं बार के सभी सदस्यों से अपनी उपस्थिति का पूरा फायदा उठाने का आह्वान करूंगा। विचार वास्तव में जागरूकता फैलाने का है। आपके माध्यम से हम आपके परिवार में, घर में और आसपास के सभी लोगों में जागरूकता फैलाएंगे, जो बहुत महत्वपूर्ण है।

    उन्होंने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट परिसर स्थित क्लीनिक को अपग्रेड करने के साथ-साथ नए उपकरण लगा रहे है, लोगों को प्रशिक्षित कर रहे हैं और आने वाले समय में कई और सुखद घोषणाएं की जाएंगी।

    यह भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के बराबर होगा CEC और EC का भी दर्जा, राज्यसभा से हुआ पारित