Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CISF ने जवानों के लिए खोला कल्याणकारी योजनाओं का पिटारा, मिलेंगे कई तरह के लाभ

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 10:00 PM (IST)

    केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) ने कर्मियों और परिवारों के कल्याण हेतु कई कदम उठाए हैं। कम ब्याज दर पर ऋण छात्रवृत्ति में वृद्धि बेहतर चिकित्सा सहायता और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए अधिक लाभ शामिल हैं। व्यक्तिगत ऋणों पर ब्याज दर 6% से घटाकर 3% कर दी गई है जबकि चिकित्सा ऋणों पर 2% ब्याज लगेगा।

    Hero Image
    सीआईएसएफ ने जवानों के लिए खोला कल्याणकारी योजनाओं का पिटारा (फाइल फोटो)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) ने अपने कर्मियों और उनके परिवारों के कल्याण को बढ़ावा देने के लिए एक बड़े कदम के रूप में अनेक पहल की हैं।

    इसके तहत कम ब्याज दर वाले ऋण, बच्चों के लिए छात्रवृत्ति के अवसरों में वृद्धि, चिकित्सा उपचार के लिए बेहतर सहायता, सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए अधिक लाभ, इकाई स्तर के कार्यक्रमों के लिए धन का प्रविधान आदि शामिल है।

    कितना लगेगा ब्याज?

    सीआईएसएफ की ओर से बताया गया कि व्यक्तिगत ऋणों पर ब्याज दरें पहले छह प्रतिशत तक थीं। अब सभी श्रेणियों में आधी अर्थात तीन प्रतिशत कर दी गई हैं, जबकि चिकित्सा उपचार ऋणों पर केवल दो प्रतिशत ब्याज लगेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गृह ऋण, विवाह आदि जैसे मामलों में ऋण राशि तीन लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दी गई है, जबकि पुनर्भुगतान अवधि को पहले के तीन वर्षों से बढ़ाकर अब पांच वर्ष कर दिया गया है।

    कौन होगा लाभान्वित

    आयुष्मान सीएपीएफ और सीजीएचएस जैसी योजनाओं के तहत भुगतान नहीं हुए चिकित्सा बिलों पर जेब से होने वाले खर्च की पूरी प्रतिपूर्ति केंद्रीय कल्याण कोष से की जाएगी। एक और महत्वपूर्ण निर्णय डीजी छात्रवृत्ति योजना को लेकर किया गया है।

    अब इसका विस्तार सीआइएसएफ कर्मियों के बच्चों जो (10 +2 में अध्ययनरत) हैं, उनके एक बड़े समूह को लाभान्वित करने के लिए किया गया है। पहले केवल 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 150 छात्रों को ही छात्रवृत्ति दी जाती थी।

    अब 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले सभी बच्चे 20,000 रुपये की छात्रवृत्ति के पात्र होंगे और 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले बच्चों को 25,000 रुपये दिए जाएंगे। लाभार्थियों की संख्या पर कोई सीमा नहीं होगी।

    बढ़ाई गई छात्रवृत्ति की राशि

    इसके अलावा बलिदानियों के बच्चों के लिए कक्षा एक से स्नातकोत्तर तक छात्रवृत्ति राशि भी पहले के 6,000-18,000 से बढ़ाकर 10,000-20,000 रुपये कर दी गई है। यहां भी लाभार्थियों की संख्या पर कोई सीमा नहीं होगी। सोमवार को आनलाइन वेलफेयर पोर्टल का भी शुभारंभ किया जा रहा है।

    ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों के खिलाफ सड़क पर क्यों उतरे हजारों लोग? हो रहा जोरदार प्रदर्शन

    comedy show banner
    comedy show banner