MP News: भोपाल में केमिकल फैक्ट्री से क्लोरीन गैस का रिसाव, मची अफरातफरी
भोपाल के गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र की एक केमिकल फैक्ट्री से बुधवार दोपहर क्लोरीन गैस के रिसाव के कारण आसपास के क्षेत्र में लगभग दो घंटे तक अफरातफरी का माहौल रहा। गैस के प्रभाव से लोगों को आंखों में जलन खांसी और सांस लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ा। आदिस इंस्डस्ट्रीज नामक फैक्ट्री में क्लोरीन की गोलियां बनाई जाती हैं।

जेएनएन, भोपाल। भोपाल के गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र की एक केमिकल फैक्ट्री से बुधवार दोपहर क्लोरीन गैस के रिसाव के कारण आसपास के क्षेत्र में लगभग दो घंटे तक अफरातफरी का माहौल रहा। गैस के प्रभाव से लोगों को आंखों में जलन, खांसी और सांस लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ा।
दोपहर एक बजे अचानक गैस का रिसाव हुआ
आदिस इंस्डस्ट्रीज नामक फैक्ट्री में क्लोरीन की गोलियां बनाई जाती हैं। दोपहर एक बजे अचानक गैस का रिसाव हुआ। आग की आशंका के चलते अग्निशमन दस्ते ने पानी का छिड़काव कर दिया, जिससे विपरीत प्रभाव पड़ा और गैस का भभका तेज हो गया।
आसपास के दफ्तरों को खाली कराया
मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते आसपास के दफ्तरों को खाली कराया। अग्निशमन अधिकारी सौरभ कुमार पटेल ने बताया कि घटना के समय क्षेत्र में बिजली गुल थी।
फैन चलाकर धुआं बाहर निकला गया
बिजली चालू कर फैक्ट्री के एग्जास्ट फैन चलाकर धुआं बाहर निकला गया। विशेषज्ञों के अनुसार, क्लोरीन पर पानी डालने से तेज रासायनिक प्रतिक्रिया होती है, जो गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न करती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।