Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chips for Viksit Bharat: वह दिन दूर नहीं जब भारत व्यावसायिक आधार पर सेमीकंडक्टर चिप्स का करेगा उत्पादन: पीएम मोदी

    Chips for Viksit Bharat प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडियाज टेकेड चिप्स फॉर विकसित भारत कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये की तीन सेमीकंडक्टर सुविधाओं की आधारशिला रखी। PM मोदी ने कहा कि आज का ये दिन ऐतिहासिक है। आज हम इतिहास भी रच रहे हैं और उज्ज्वल भविष्य की तरफ एक बहुत बड़ा मजबूत कदम भी उठा रहे हैं।

    By Versha Singh Edited By: Versha Singh Updated: Wed, 13 Mar 2024 12:43 PM (IST)
    Hero Image
    Chips for Viksit Bharat: पीएम मोदी ने रखी करोड़ों रुपये के टाटा- PSMC चिप प्लांट की आधारशिला

    एएनआई, नई दिल्ली। Chips for Viksit Bharat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'इंडियाज टेकेड: चिप्स फॉर विकसित भारत' कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये की तीन सेमीकंडक्टर सुविधाओं की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तीन सेमीकंडक्टर सुविधाओं की आधारशिला रखी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत प्रगति के लिए चौतरफा काम कर रहा है- PM मोदी

    पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, आज का ये दिन ऐतिहासिक है। आज हम इतिहास भी रच रहे हैं और उज्ज्वल भविष्य की तरफ एक बहुत बड़ा मजबूत कदम भी उठा रहे हैं।

    उन्होंने कहा, आज युवा देख रहे हैं कि भारत किस तरह प्रगति के लिए, आत्मनिर्भरता के लिए, ग्लोबल सप्लाई चेन में अपनी उपस्थिति के लिए चौतरफा काम कर रहा है। इन प्रयासों से उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा और आत्मविश्वास से भरा युवा कहीं भी हो, वो अपने देश का भाग्य बदल देता है।

    इस अभूतपूर्व अवसर पर हमारे साथ देश के 60 हजार से ज्यादा कॉलेज, यूनिवर्सिटी और एजुकेशन इंस्टीट्यूट भी जुड़े हुए हैं। ये अपने आप में एक रिकॉर्ड ही है। आज हम सुनहरे भविष्य की ओर छलांग लगाते हुए इतिहास रच रहे हैं।

    हमने भारत में सेमीकंडक्टर विनिर्माण के लिए लगभग 1.25 लाख करोड़ रु की 3 प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन किया है। ये परियोजनाएं भारत को सेमीकंडक्टर विनिर्माण में वैश्विक केंद्र बनने में मदद करेंगी।

    21वीं सदी टेक्नोलॉडी ड्रिवेन है-  PM

    पीएम मोदी ने कहा, 21वीं सदी, टेक्नोलॉजी ड्रिवेन है और इलेक्ट्रॉनिक चिप के बिना उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती।

    Made In India चिप,

    Designed In India चिप,

    भारत को आत्मनिर्भरता और आधुनिकता की तरफ ले जाएगी।

    Chip Manufacturing विकास के रास्ते खोलेगी- PM

    PM मोदी ने आगे कहा कि Chip Manufacturing सिर्फ एक इंडस्ट्री नहीं है, ये विकास का वो द्वार खोलती है, जो असीम संभावनाओं से भरा हुआ है।

    इस सेक्टर से न सिर्फ भारत में रोजगार के नए अवसर बनने वाले हैं, बल्कि Technological Advancement के क्षेत्र में भी बड़ी प्रगति होने वाली है।

    हम एक तरफ देश में तेजी से गरीबी कम कर रहे हैं और दूसरी तरफ भारत में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का भी निर्माण कर रहे हैं, देश को आत्मनिर्भर भी बना रहे हैं।

    सिर्फ 2024 में ही अब तक 12 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की योजना का लोकार्पण और शिलान्यास हो चुका है।

    यह भी पढ़ें- Bangalore Water Crisis: बेंगलुरू में बढ़ रहा पानी का संकट, कर्नाटक सरकार ने स्वीमिंग पूल में पानी के इस्तेमाल पर लगाया प्रतिबंध

    यह भी पढ़ें- Missile Rani: अग्नि 5...'मिशन दिव्यास्त्र', कौन हैं शीना रानी जिन्हें दुनिया कह रही दिव्य पुत्री