अरुणाचल सेक्टर में चीनी सैनिकों की घुसपैठ, जवानों के ललकारने पर लौटे वापस
चीनी सैनिकों ने 10 दिन पहले अरुणाचल सेक्टर में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) का उल्लंघन किया है।

नई दिल्ली, जेएनएन। चीनी सैनिक अक्सर भारतीय सीमा को लांघने का दुस्साहस करते रहते हैं। एक बार फिर चीन की पीपुल्स आर्मी ने देश की सीमा में घुसपैठ की है। इस बार ये घुसपैठ उत्तर-पूर्वी राज्य अरुणाचल प्रदेश में हुई है। एएनआई सूत्रों के मुताबिक, चीनी सैनिकों ने 10 दिन पहले अरुणाचल सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) का उल्लंघन किया है।
चीनी सैनिक एलएसी क्रॉस कर अरुणाचल सेक्टर में दाखिल हो गए थे। हालांकि भारतीय जवानों के समझाने पर वे वापस अपनी सीमा पर लौट गए। एएनआई सूत्रों के मुताबिक, ये घटना 10 दिन पहले की है। बताया जाता है कि दोनों सेनाओं ने एक तय प्रोटोकॉल के तहत इस मामले को सुलझाया। इसके बाद चीनी सैनिकों को अपनी सीमा में वापस लौटना पड़ा।
उत्तरांचल में कई बार की घुसपैठ
गौरतलब है कि इससे पहले चीनी सैनिकों ने इसी साल अगस्त में उत्तरांचल के चमोली जिले में घुसपैठ की थी।बताया जा रहा है कि इस दौरान चीनी सैनिक सीमा से चार किलोमीटर अंदर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) की चौकी के करीब तक आ गए। जवानों के कड़े प्रतिरोध के बाद ये सैनिक वहां से लौटे। जबकि, इससे पहले इस साल जुलाई में भी बाड़ाहोती इलाके में चीनी के सैनिक एलएसी को पार कर भारतीय इलाके में घुसे थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।