गजब गुरु! बुजुर्गों की देखरेख के लिए चीन तैनात करेगा रोबोट, बताया कैसे करेगा काम
चीन तकनीकी के क्षेत्र में फिर एक बार कुछ नया करने जा रहा है। चीन ने अपने देश के बुजुर्गों की देखभाल के लिए रोबोट तैनात करने का फैसला किया है। चीन अपने देश में बढ़ती बुजुर्गों की जनसंख्या से काफी चिंतित है। इस वजह से उसने मानव की तरह दिखने वाले रोबोट विकसित करने की योजना बनाई है जो बुजुर्गों की देखभाल में अपना योगदान देंगे।

जेएनएन, नई दिल्ली। आपने फिल्मों में आम लोगों की तरह दिखने वाले रोबोट को घर के कार्यों में हाथ बंटाते देखा होगा। चीन इसे हकीकत में बदलने के लिए कदम उठा रहा है। उसने मानव की तरह दिखने वाले रोबोट विकसित करने की योजना बनाई है। ये रोबोट बुजुर्गों को सहायता प्रदान करने के साथ ही स्वास्थ्य की निगरानी करेंगे। इसके अलावा प्रियजनों के समान व्यवहार का अनुभव कराने के लिए भी प्रोग्राम्ड होंगे।
दरअसल, तेजी से बूढ़ी हो रही आबादी से चीन चिंतित है। 2023 के अंत तक चीन में 65 वर्ष और उससे अधिक आयु के 216.76 मिलियन लोग थे, जो कुल जनसंख्या का 15.4 प्रतिशत है।
बुजुर्गों की सेवा के लिए तैनात होंगे रोबोट
साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट में प्रकाशित खबर के अनुसार, स्टेट काउंसिल ने मंगलवार को जारी निर्देश में कहा है कि अधिकारियों का इरादा देश भर में बुजुर्गों की देखभाल में सहायता के लिए ऐसे रोबोटों के अनुसंधान और विकास के साथ-साथ कंप्यूटर इंटरफेस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को बढ़ावा देने का इरादा रखते हैं।
चीन बन जाएगा पहला देश
चीन रोबोटिक्स के उपयोग पर ऐसी नीति को औपचारिक रूप देने वाले पहले देशों में शामिल हो गया है। इस क्षेत्र में तेजी लाने पर जोर देते हुए देश की कैबिनेट ने उपर्युक्त क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करते हुए प्रमुख राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी परियोजनाएं स्थापित करने का संकल्प लिया है।
कार्य योजना में 2027 तक रोबोट को विकसित करने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया है। साथ ही 2029 तक राष्ट्रव्यापी बुजुर्ग देखभाल सेवा नेटवर्क स्थापित करने और 2035 तक यह सुनिश्चित करने की तैयारी है कि सभी वरिष्ठ नागरिकों को परिपक्व देखभाल प्रणाली के तहत बुनियादी सेवाओं तक पहुंच प्राप्त हो सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।