Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM मोदी और चिंनफिंग की मुलाकात के लिए फलों और सब्जियों से हो रही अनोखी सजावट, देखें तस्वीरें

    By Ayushi TyagiEdited By:
    Updated: Fri, 11 Oct 2019 10:21 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चिंनफिंग की मुलाकात के लिए मामल्लपुरम में काफी अनोखे अंदाज में सजाया जा रहा है। सजावट के लिए 18 तरह की फलों और सब्जियों क ...और पढ़ें

    Hero Image
    PM मोदी और चिंनफिंग की मुलाकात के लिए फलों और सब्जियों से हो रही अनोखी सजावट, देखें तस्वीरें

    नई दिल्ली,एएनआइ। चीन के राष्ट्रपति शी चिंनफिंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच आज मामल्लपुरम (महाबलीपुरम) में अनौपचारिक मुलाकात होगी। उनकी मुलाकात के लिए मामल्लपुरम अनोखे अंदाज में सजाया गया है। ममलापुरम के 'पंच रथों' के पास डिपार्टमेंट ऑफ हार्टिकल्चर ने प्रवेश गेट को  सजाया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

      

    माना जा रहा है कि पीएम मोदी और चिंगफिंग मुलाकात के बाद देर शाम यहां भी आ सकते हैं। इस सजावट की खास बात ये है कि इसके लिए 18 तरह की सब्जियों और फलों का इस्तेमाल किया गया है।

     

     पूरे गेट पर अलग-अलग तरह की सब्जियों और फलों का कांबिनेशन बनाकर बड़े ही रंग बिरंगे तरह से गेट की सजावट की गई है। 

    नींबू, शिमला, मिर्च केले, कद्दू, तरबूज सहित कई फलों और सब्जियों का इस्तेमाल किया गया है। काफी महनत के साथ अलग-अलग रंगों की सब्जियां और फलों से ये सजावट की गई है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि इनका कलर कंबिनेशन कितना सुंदर लग रहा है। 

     

    सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम 

    वहीं, मामल्लपुरम में सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए है। मामल्लपुरम को किले में तब्दिल कर दिया गया है। सुरक्षा के इंतजाम इतने पुख्ता है कि यहां कोई चिड़ियां भी पर नहीं मार सकती है। खबरों के अनुसार सात लेयर का सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है। जिसमें करीब 10 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे। इतना ही नहीं पूरे इलाके की निगरानी करने के लिए 500  सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।  

    साथ ही 9 आईएएस अधिकारियों और अलग-अलग विभागों के 34 वरिष्ठ अधिकारी नोडल अधिकारी के तौर पर तैनात रहेंगे। जो की चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए रखेंगे।

      

    जानकारी के लिए बता दें कि चीनी राष्ट्रपति शी चिंनफिंग दो दिवसीय दौरे (11-12 अक्टूबर ) पर भारत में रहेंगे।  ये दोनों देशों के प्रमुखों की दूसरी अनौपचारिक शिखर वार्ता होगी। इससे पहले इन दोनों ने चीन के वुहान में (27-28 अप्रैल, 2018) को अनौपचारिक बैठक की थी।

    ये भी पढ़ें: China President visit Live: मोदी-चिनफ‍िंग की मुलाकात आज, इन मुद्दों पर होगी बात, ये है कार्यक्रमों का शेड्यूल