Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: जैसलमेर के लोंगेवाला पोस्ट के पास चीन निर्मित ड्रोन मिला, सीमा सुरक्षा बल हाईअलर्ट पर

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sat, 09 Aug 2025 02:32 AM (IST)

    पाकिस्तान से सटी से अंतराष्ट्रीय सरहद पर 15 अगस्त से पहले सीमा सुरक्षा बल हाईअलर्ट पर है । जवानों ने जैसलमेर बाड़मेर बीकानेर व श्रीगंगानगर से लगते बॉर्डर पर पेट्रोलिंग भी बढ़ाई है । इस बीच गुरुवार शाम को जैसलमेर के लोंगेवाला पोस्ट पर जवानों को एक चाइनीज ड्रोन मिला है। सूत्रों के अनुसार ये एक चाइनीज हाईटेक जासूसी ड्रोन है।

    Hero Image
    जैसलमेर के लोंगेवाला पोस्ट के पास चीन निर्मित ड्रोन मिला (सांकेतिक तस्वीर)

     जेएनएन, जैसलमेर। पाकिस्तान से सटी से अंतराष्ट्रीय सरहद पर 15 अगस्त से पहले सीमा सुरक्षा बल हाईअलर्ट पर है। जवानों ने जैसलमेर , बाड़मेर , बीकानेर व श्रीगंगानगर से लगते बॉर्डर पर पेट्रोलिंग भी बढ़ाई है।

    एक चाइनीज हाईटेक जासूसी ड्रोन है

    इस बीच गुरुवार शाम को जैसलमेर के लोंगेवाला पोस्ट पर जवानों को एक चाइनीज ड्रोन मिला है। सूत्रों के अनुसार ये एक चाइनीज हाईटेक जासूसी ड्रोन है। इसमें एक कैमरा भी लगा है।

    जानकारी के अनुसार जवानों को ड्रोन जैसलमेर के सेक्टर साउथ में मिला था। फिलहाल इसके कंट्रोलिंग को लेकर जांच की जा रही है कि इसे कहां से ऑपरेट किया जा रहा था।

    पाकिस्तान ने राजस्थान बॉर्डर से लगते इलाकों में ड्रोन अटैक किए थे

    ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने राजस्थान बॉर्डर से लगते इलाकों में ड्रोन अटैक किए थे । इस कारण सिक्योरिटी एजेंसी यहां ड्रोन फ़्लाइंग व अन्य जासूसी उपकरणों को लेकर ज्यादा सतर्क हो गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के अनुसार ड्रोन के जरिए जासूसी की आशंका भी जताई जा रही है । फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां ड्रोन की रेंज और फीड खंगाल रही है। इसके साथ ही ड्रोन में कौनसा कैमरा और तकनीक थी इसकी भी तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से सीमावर्ती क्षेत्रों में आम नागरिकों द्वारा ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध है। इसलिए आशंका है कि ये जासूसी के लिए उड़ाया गया था ।