Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Monsoon in Karnataka: बारिश के बाद खुशी की लहर, धान के खेत में जमकर नाचे लोग

    By Monika MinalEdited By:
    Updated: Mon, 24 Jun 2019 04:49 PM (IST)

    बीते शनिवार को कर्नाटक में हुई बारिश ने किसानों के बीच उत्‍सव का माहौल बना दिया। इस क्रम में आज यहां धान के खेत में लोग जमकर झूमे नाचे।

    Hero Image
    Monsoon in Karnataka: बारिश के बाद खुशी की लहर, धान के खेत में जमकर नाचे लोग

    मंगलुरू, एएनआइ। कर्नाटक के मंगलुरू में सोमवार को श्री ज्ञान शक्ति सुब्रहमण्‍यम स्‍वामी मंदिर द्वारा आयोजित एक समारोह ‘केसर्ड ओंजी दिना’ में बच्‍चों समेत महिलाएं व युवाओं ने हिस्‍सा लिया। धान के खेत में हुए इस समारोह के दौरान सभी ने कीचड़ भरे पानी में नाच-गा कर खूब मौज-मस्‍ती की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते शनिवार को हुई बारिश के बाद यहां किसानों के बीच उत्‍सव का माहौल है। बारिश से धान की खेती में मदद मिलेगी। अब तक बारिश न होने के चलते धान की खेती प्रभावित हुई है।

    कर्नाटक को चावल का कटोरा कहा जाता है यहां के क्षेत्र में 60 फीसद चावल का उत्पादन होता है। हालांकि विशेषज्ञों के अनुसार, इस सीजन में लगभग 4 मिलियन टन चावल का उत्पादन करने वाला राज्य इस सीजन में सिर्फ 3 से 3.5 मिलियन टन का उत्पादन कर पाएगा।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप