Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    असली नोटों की गड्डियों के बीच डाले चिल्ड्रन बैंक के नोट, 12 लाख का किया गबन

    Updated: Mon, 24 Nov 2025 11:30 PM (IST)

    राजस्थान के बालोतरा में एक्सिस बैंक के एक कैशियर ने 12 लाख से अधिक का गबन किया। उसने असली नोटों के बीच अमेज़ॅन से मंगवाए बच्चों के खेलने वाले नकली नोटों को मिला दिया। बैंक के वेरिफिकेशन के दौरान मामला सामने आया, जिसके बाद शाखा प्रबंधक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी कैशियर को हिरासत में ले लिया है।

    Hero Image

    असली नोटों की गड्डी के बीच में लगाए नकली नोट।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के एक बैंक कैशियर ने लाखों रुपए का गबन करने के लिए अमेजान से मनोरंजन चिल्ड्रन बैंक (बच्चों के खेलने वाले नकली नोट) के रुपए मंगवाए और उसे असली नोटों की गड्डियों के बीच में डालकर हेरा फेरी कर डाली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला राजस्थान के बालोतरा के एक्सिस बैंक से जुड़ा है, जहां बैंक कैशियर हृदय यादव ने 12 लाख 22 हजार 780 रुपए का गबन किया है। शाखा प्रबंधक की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है और आरोपी कैशियर से पूछताछ की जा रही है।

    कैसे खुला राज?

    दरअसल, बैंक में वेरिफिकेशन की प्रक्रिया के दौरान एक दिन 71,000 रुपए कम पाए गए थे। इस पर कैशियर से पूछताछ करने पर उसने यह रकम रिफाइनरी में काम करने वाले किसी परिचित को देना बताया और अगले दिन लौटाने की बात कही। इस पर बैंक के शाखा प्रबंधक मयंक जुगतावत को संदेह हुआ।

    नोटों की गड्डियों के बीच मिले नकली नोट

    मैनेजर ने तिजोरी में रखे कैश की गहनता से जांच की तो 500 और 100 रुपए के नोटों की गड्डियों के बीच में बच्चों के खेलने वाले नकली नोट पाए गए। बैंक द्वारा जांच में करीब 12 लाख 22 हजार रुपए कम निकले। सख्ती से पूछताछ पर कैशियर ने गबन करने की बात स्वीकार की।

    शाखा प्रबंधक मयंक जुगतावत ने बालोतरा थाने में आरोपी कैशियर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने आरोपी कैशियर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

    यह भी पढ़ें: 'जेल जाओ या राज्य से बाहर जाओ', राजस्थान सरकार का धर्मांतरण पर सख्त कानून; मंत्री सुरेश रावत का कड़ा रुख