Bengal: कोलकाता हवाई अड्डे पर सुरक्षा एजेंसी के कुत्ते ने बच्चे को काटा, हैंडलर के खिलाफ शिकायत दर्ज
कोलकाता हवाई अड्डे पर सुरक्षा एजेंसी के खोजी कुत्ते द्वारा चार साल के बच्चे को काटने का मामला सामने आया है। इस कारण बच्चे के परिवार को अपना मलेशिया दौरा रद करना पड़ा है। एक पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। घटना 12 अगस्त की है। हवाई अड्डे के प्रस्थान द्वार 4ए व 4बी के बीच जर्मन शेफर्ड नस्ल के कुत्ते ने बच्चे पर हमलाकर उसे काट लिया।
राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। कोलकाता हवाई अड्डे पर सुरक्षा एजेंसी के खोजी कुत्ते द्वारा चार साल के बच्चे को काटने का मामला सामने आया है। इस कारण बच्चे के परिवार को अपना मलेशिया दौरा रद करना पड़ा है। एक पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
घटना 12 अगस्त की है। हवाई अड्डे के प्रस्थान द्वार 4ए व 4बी के बीच जर्मन शेफर्ड नस्ल के कुत्ते ने बच्चे पर हमलाकर उसे काट लिया।
घटना के एक सप्ताह बाद स्थानीय थाने में कुत्ते को संभाल रहे व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इसमें कहा गया कि उक्त व्यक्ति की कुत्ते को संभालने में अक्षमता के कारण घटना घटी और बच्चे को गंभीर चोट आई। घायल बच्चे को रैबीज का टीका लगाया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।