Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CJI DY Chandrachud: 'मुझसे उम्मीदें ज्यादा, लेकिन मैं चमत्कार करने नहीं आया'- चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़

    CJI DY Chandrachud सीजेआई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने जिला न्यायपालिका के प्रति औपनिवेशिक मानसिकता व अधीनता की संस्कृति त्यागने का आह्वान किया। चीफ जस्टिस ने कहा देश को अधिक आधुनिक और समान न्यायपालिका की ओर बढ़ने की जरूरत है।

    By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Tue, 15 Nov 2022 06:02 AM (IST)
    Hero Image
    चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की फोटो (फोटो एएनआइ)

    नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने सोमवार को कहा, वह जानते हैं कि उनसे काफी उम्मीदें हैं, लेकिन वह यहां चमत्कार करने नहीं आए हैं। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका के प्रमुख के रूप में वह सुप्रीम कोर्ट में अपने सहयोगियों को देखेंगे और उनके अनुभव व ज्ञान से लाभ प्राप्त करेंगे, जिसका पारंपरिक रूप से उपयोग नहीं किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैं यहां चमत्कार करने के लिए नहीं हूं- CJI

    जस्टिस चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्टों के न्यायाधीशों से जिला अदालतों के न्यायाधीशों के साथ आचरण में औपनिवेशिक मानसिकता और अधीनता की संस्कृति छोड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि देश को अधिक आधुनिक और समान न्यायपालिका की ओर बढ़ने की जरूरत है। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा सीजेआइ के रूप में नियुक्ति पर अभिनंदन के लिए आयोजित समारोह में जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा, 'कुल मिलाकर, मैं आपसे यह कहना चाहता हूं कि मैं यहां चमत्कार करने नहीं आया हूं। मुझे पता है कि चुनौतियां अधिक हैं, शायद अपेक्षाएं भी अधिक हैं और मैं आपके विश्वास की भावना का बहुत आभारी हूं, लेकिन मैं यहां चमत्कार करने के लिए नहीं हूं।'

    हर दिन मेरा आदर्श वाक्य है- CJI

    उन्होंने कहा, 'हर दिन मेरा आदर्श वाक्य है कि अगर यह मेरे जीवन का आखिरी दिन होता, तो क्या मैं दुनिया को एक बेहतर जगह के तौर पर छोड़ता। मैं हर दिन खुद से यही पूछता हूं।' न्यायपालिका में रिक्तियों पर जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि जिला अदालतों में 25 प्रतिशत पद खाली हैं, हाई कोर्टों में 30 प्रतिशत और शीर्ष अदालत में कुछ सीटें खाली हैं और उन्हें योग्यता के आधार पर भरा जाएगा।

    CJI ने कहा, 'हमें यह सुनिश्चित करना होगा...

    CJI ने कहा, 'हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम एक अधिक आधुनिक न्यायपालिका और समान न्यायपालिका की ओर बढ़ें और जब तक हम हाई कोर्टों या सुप्रीम कोर्ट में यह महसूस न करें कि जिला न्यायपालिका न्यायिक प्रणाली का मूल या आधारशिला है, तब तक कुछ भी नहीं बदलने जा रहा।' न्यायपालिका में औपनिवेशिक मानसिकता पर चर्चा करते हुए प्रधान न्यायाधीश ने कहा, 'मैं जिला न्यायाधीशों को अधीनस्थ न्यायाधीशों के रूप में नहीं बुलाने का प्रयास करता हूं क्योंकि वे अधीनस्थ नहीं हैं। वे जिला न्यायपालिका से संबंधित हैं।'

    जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा

    जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा, उन्होंने जिला अदालतों का दौरा किया है, वहां परंपरा थी कि जब हाई कोर्ट के न्यायाधीश दोपहर या रात का भोजन कर रहे होते थे तो जिला न्यायाधीश खड़े रहते थे। कभी-कभी वे हाई कोर्ट के न्यायाधीशों को (भोजन) परोसने की कोशिश करते थे। यह हमारी औपनिवेशिक मानसिकता को दर्शाता है। सीजेआइ ने कहा कि उन्होंने हमेशा जिला न्यायाधीशों को एक ही मेज पर बैठने और भोजन करने पर जोर दिया। जस्टिस चंद्रचूड़ ने मामलों को सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया को पारदर्शी व उद्देश्यपूर्ण बनाने और इसमें मानवीय तत्व को खत्म करने के लिए प्रौद्योगिकी को नियोजित करने पर जोर दिया।

    पूर्व CJI यूयू ललित की सराहना की

    इस दिशा में कदम उठाने के लिए उन्होंने अपने पूर्ववर्ती जस्टिस यूयू ललित की सराहना भी की।इस मौके पर सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास ¨सह ने प्रधान न्यायाधीश से अनुरोध किया कि शीर्ष अदालत में जजों की पदोन्नति समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित की जाए। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि जस्टिस चंद्रचूड़ ऐसी विश्वसनीय व्यवस्था बनाएंगे जिससे शीर्ष कोर्ट के योग्य वकीलों के हाई कोर्टों में न्यायाधीशों के रूप में नियुक्ति पर नियमित रूप से विचार होगा।

    चार दर्जन माननीयों के विरुद्ध लंबित हैं CBI के मामले, SC में दायर रिपोर्ट से हुआ खुलासा; आज होगी सुनवाई

    नीरव मोदी के रिश्तेदार की विदेश यात्रा के खिलाफ याचिका पर दो सप्ताह बाद सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट