छत्तीसगढ़ का युवक मलेशिया में लापता, चार दिन से मोबाइल बंद; परिजनों ने भारतीय दूतावास से लगाई गुहार
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का एक युवक मलेशिया में लापता हो गया है। चार दिन पहले आखिरी बार उसने अपने माता-पिता से मोबाइल फोन पर बात की थी। सीएसपी सिद्धार्थ बघेल ने बताया कि स्वजनों की शिकायत पर मलेशिया स्थित भारतीय दूतावास को इसकी जानकारी दी गई है। जूना बिलासपुर निवासी दीपक तंबोली ने 31 मई को मलेशिया के लिए उड़ान भरी थी।

जेएनएन, बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का एक युवक मलेशिया में लापता हो गया है। चार दिन पहले आखिरी बार उसने अपने माता-पिता से मोबाइल फोन पर बात की थी।
31 मई को मलेशिया के लिए हुआ था रवाना
सीएसपी सिद्धार्थ बघेल ने बताया कि स्वजनों की शिकायत पर मलेशिया स्थित भारतीय दूतावास को इसकी जानकारी दी गई है। जूना बिलासपुर निवासी दीपक तंबोली ने 31 मई को मलेशिया के लिए उड़ान भरी थी। वह एक जून को कुआलालंपुर पहुंचा और वहां से अपने घरवालों को सुरक्षित पहुंचने की सूचना दी थी। तब से वह लगातार माता-पिता से मोबाइल पर संपर्क में था।
पिता राजेश तंबोली ने सिटी कोतवाली पुलिस को बताया कि 18 जुलाई की शाम बेटे से उनकी आखिरी बार बात हुई थी। इसके बाद से उसका मोबाइल बंद आ रहा है।
कोविड के बाद से बेरोजगार था दीपक
स्वजन के अनुसार, दीपक मलेशिया जाब सर्च के मकसद से गया था। उसका वीजा 30 दिन के लिए जारी किया गया था, जो समाप्त हो चुका है। उसने बीएससी कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई की है। कोविड के बाद से वह बेरोजगार था और बीते पांच सालों से रोजगार की तलाश में था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।