Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    स्कूल में प्रिंसिपल रूम के बाहर मरा पक्षी रखकर किया जादू-टोना, दहशत में आए शिक्षकों ने उठाया ये कदम

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 04:29 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल कक्ष के बाहर तंत्र-मंत्र का मामला सामने आया है। दरवाजे पर खून से लथपथ कोयल सिंदूर से रंगा नींबू और आड़ी-तिरछी रेखाएं मिलीं जिससे स्कूल में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही बैगा को बुलाकर झाड़-फूंक कराई गई और पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

    Hero Image
    स्कूल में प्रिंसिपल रूम के बाहर मरा पक्षी रखकर किया जादू-टोना

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बोरसी में किसी अंधविश्वास फैलाने के लिए टोटका कर दिया। स्कूल में प्रिंसिपल रूम के बाहर दरवाजे पर तंत्र-मंत्र की आड़ी तिरछी रेखाएं खिची हुई थी, वहीं खून से लथपथ कोयल और सिंदूर से रंगा हुआ नींबू पड़ा हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह जैसे ही इसकी जानकारी मिली तो बच्चे और टीचर सभी दहशत में आ गए। आनन-फानन में

    बैगा को बुलाया गया और झाड़-फूंक कराकर वहां सफाई की गई। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, हालांकि किसने इस घटना का अंजाम दिया है, उसका कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी खंगालने में जुटी है।

    प्रिंसिपल रूम के बाहर रखा मरा हुआ पक्षी

    मामला शुक्रवार का है, जब दुर्ग नगर निगम के बोरसी के पार्षद गुलशन साहू ने बताया कि स्कूल की प्रिंसिपल के ऑफिस के बाहर किसी ने तंत्र-मंत्र जैसा कुछ किया हुआ था, जिसकी जानकारी मुझे फोन पर दी गई। मैं तुरंत मौके पर पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी।

    ग्रामीणों ने बैगा बुलाकर कराई पूजा

    पार्षद गुलशन साहू बताया कि प्रिंसिपल ऑफिस के गेट के सामने ही मरा हुआ पक्षी रख दिया, जिसे देखकर ऐसा लग रहा था कि किसी ने टोटका किया हो। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल की तस्वीर ली और पुलिस के सामने ही वहां सफाई कराई गई। घटना की जानकारी जब गांव वालों को लगी तो उन्होंने बैगा बुलाकर पूजा कराई। फिलहाल स्थिति सामान्य है।

    यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: कुएं से मरे मेंढक निकाल रहा था बेटा, बचाने के लिए पिता भी उतरा; दोनों की मौत