Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रक की टक्कर में छह लोगों की मौत और एक घायल

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 01:42 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में एक दुखद घटना में सात दोस्तों की कार डिवाइडर से टकराकर ट्रक से टकरा गई जिसमें छह की मौत हो गई। यह हादसा बघनदी थाना क्षेत्र के चिरचारी गांव के पास हुआ। मृतकों में मध्य प्रदेश और ओडिशा के निवासी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में ड्राइवर को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ।

    Hero Image
    हादसा सुबह करीब 5:30 बजे बघनदी थाना इलाके के चिरचारी गांव के पास हुआ।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे ने सबको हिलाकर रख दिया। एक कार, जिसमें सात दोस्त सैर के लिए निकले थे, डिवाइडर से टकराकर सामने से आ रहे ट्रक से जा भिड़ी। इस भयानक टक्कर में छह लोगों की जान चली गई, जबकि एक शख्स गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हादसा सुबह करीब 5:30 बजे बघनदी थाना इलाके के चिरचारी गांव के पास हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक, सात दोस्तों का यह ग्रुप मध्य प्रदेश के इंदौर से निकला था। उज्जैन में दर्शन करने के बाद वे ओडिशा के पुरी जा रहे थे। सभी की उम्र 25 से 30 साल के बीच थी।

    हादसे की क्या थी वजह? 

    पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बताया कि शुरुआती जांच में लगता है कि कार का ड्राइवर शायद झपकी ले रहा था, जिसके चलते गाड़ी दूसरी लेन में चली गई और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। इस भीषण हादसे में कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

    एक अन्य शख्स को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उनकी सांसें थम गईं। कार चला रहे शख्स को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें राजनांदगांव के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    पुलिस कर रही जांच

    पुलिस ने पांच मृतकों की पहचान कर ली है। इनमें आकाश मौर्या (28), गोविंद (33), अमन राठौर (26), नितिन यादव (34), जो मध्य प्रदेश के रहने वाले थे, और संग्राम केसरी, जो ओडिशा से थे, शामिल हैं। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि हादसे की सही वजह का पता लगाया जा सके।

    (समाचार एजेंसी PTI के इनुपट के साथ)