Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़ी कामयाबी, 37 जवानों की शहादत के जिम्मेदार 6 हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

    सुकमा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इन नक्सलियों की तलाश की जा रही थी जिसके बाद एक-एक कर छह नक्सली इनके हाथ लग गए।

    By TaniskEdited By: Updated: Wed, 01 May 2019 09:17 PM (IST)
    बड़ी कामयाबी, 37 जवानों की शहादत के जिम्मेदार 6 हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

    सुकमा, जेएनएन। नक्सल विरोधी अभियान पर काम कर रही सुकमा पुलिस के हाथों बड़ी कामयाबी लगी है। मार्च 2017 में भेजी थाना क्षेत्र में आइईडी विस्फोट कर पुलिस पार्टी को निशाना बनाने वाले 6 हार्डकोर नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस घटना में 12 जवान शहीद हो गए थे। इसके साथ ही नक्सलियों ने सितंबर 2018 में चिंतागुफा के पास एंबुस लगाकर सीआरपीएफ के दस्ते पर फायरिंग की थी। इस घटना में 25 जवान शहीद हुए थे। पकड़े गए नक्सली इसके अलावा भी कई अन्य घटनाओं में शामिल रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुकमा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इन घटनाओं के बाद से लगातार इसमें शामिल नक्सलियों की तलाश की जा रही थी। कोंटा थाना प्रभारी शरद सिंह के नेतृत्व में टीम ने इनकी पतासाजी की तो एक-एक कर छह नक्सली इनके हाथ लग गए। इनमें से 4 हार्डकोर नक्सली हैं। जिनपर इनाम भी घोषित है।

    पुलिस के हत्थे चढ़े नक्सली कुंजाम सुक्का पर आठ लाख रुपये का इनाम घोषित है। इसके अलावा वेको राजा, माढ़वी लच्छु और माड़वी गंगा पर एक-एक लाख स्र्पये का इनाम है। यह नक्सलियों के संगठन मिलीशिया और जनमिलीशिया के ओहदेदार हैं। इनके अलावा मुचाकी आयता और कुडाम जोगा नामके नक्सलियों को भी गिरफ्तार किया गया है। सीआरपीएफ और पुलिस जवानों पर हमले के अलावा यह सभी नक्सली साल 2006 में दरभागुड़ा में हुए नरसंहार में भी शामिल रहे हैं। इस घटना में 22 निर्दोष ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया गया था।