Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहीदों के परिजनों को 38-38 लाख

    By Rajesh NiranjanEdited By:
    Updated: Wed, 03 Dec 2014 04:24 AM (IST)

    केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सुकमा नक्सली हमले में शहीद सीआरपीएफ के 14 जवानों के परिजनों को 38-38 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की। घायलों को तात्कालिक रूप से 65-65 हजार रुपये दिए जाएंगे। वह मंगलवार को शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने और पुलिस अधिकारियों के साथ

    रायपुर, नई दुनिया ब्यूरो। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सुकमा नक्सली हमले में शहीद सीआरपीएफ के 14 जवानों के परिजनों को 38-38 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की। घायलों को तात्कालिक रूप से 65-65 हजार रुपये दिए जाएंगे। वह मंगलवार को शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करने रायपुर आए थे। गृहमंत्री ने कहा इस घटना पर वह बुधवार को संसद में अपना जवाब देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में गृह मंत्री ने कहा, युद्ध से ज्यादा खतरनाक छद्म युद्ध है। हमारे जवान खुले में जंग लड़ रहे हैं। दुर्गम क्षेत्र में अभियान के खतरे रहते हैं, लेकिन देशहित व प्रबल राष्ट्रीय भावना के चलते जवान नक्सलियों से मोर्चा ले रहे हैं। उन्होंने नक्सलियों के खिलाफ सेना भेजने की बात से इन्कार किया है। हमले में चूक स्वीकार करते हुए कहा, जहां चूक होती है, वहां फोर्स भी सुधार करती है। नक्सली हमले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उन्होंने इसे कायरतापूर्ण कार्रवाई करार दिया। बताया कि नक्सलियों के खिलाफ पिछले पांच दिन से कार्रवाई चल रही थी।

    छत्तीसगढ़ फिर लाल, 14 जवान शहीद, 60 और घिरे

    नक्सलियों की अब रियल स्टेट मे एंट्री