CG News: पत्नी ने नहीं बनाई अंडा करी, हुआ विवाद; व्यक्ति ने कर ली आत्महत्या
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पत्नी के अंडा करी बनाने से मना करने पर 40 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार शाम सिहावा थाना क्षेत्र के संकरा गांव में हुई। मृतक टिकूराम सेन सोमवार शाम घर पर अंडे लाया और अपनी पत्नी से करी बनाने को कहा।
पीटीआई, रायपुर। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पत्नी के अंडा करी बनाने से मना करने पर 40 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार शाम सिहावा थाना क्षेत्र के संकरा गांव में हुई।
व्रत की बात बोलकर पत्नी ने अंडा करी बनाने से मना कर दिया था
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतक टिकूराम सेन सोमवार शाम घर पर अंडे लाया और अपनी पत्नी से करी बनाने को कहा। अधिकारी ने बताया कि पत्नी ने यह कहकर मना कर दिया कि आज 'करू भात' का दिन है और वह अगले दिन व्रत रखने वाली है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में विवाहित महिलाओं द्वारा मनाए जाने वाले तीज त्योहार से एक दिन पहले 'करू भात' (एक 'कड़वा भोजन' जिसमें करेले का व्यंजन शामिल होता है) खाया जाता है। वे इसे अपने पति की लंबी उम्र और समृद्धि के लिए अगले दिन 'निर्जला' व्रत रखने से पहले दिन के अंतिम भोजन के रूप में खाती हैं।
एक पेड़ से लटककर खुदकुशी कर ली
जाहिर तौर पर परेशान होकर टीकूराम सेन घर से निकल गया और कथित तौर पर पास के एक पेड़ से लटककर खुदकुशी कर ली। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आत्महत्या के सही कारणों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।