छत्तीसगढ़ : बीजापुर जिले में नक्सलियों के लगाए आईईडी की चपेट में आकर एसटीएफ का जवान शहीद
छत्तीसगढ़ में रविवार को नक्सली हमले में एक एसटीएफ (Special Task Force STF) जवान वीरगति को प्राप्त हो गया। पुलिस ने बताया कि स्पेशल टास्क फोर्स का ज ...और पढ़ें

रायपुर, पीटीआइ। छत्तीसगढ़ में रविवार को नक्सली हमले में एक एसटीएफ (Special Task Force, STF) जवान वीरगति को प्राप्त हो गया। समाचार एजेंसी पीटीआइ ने पुलिस के हवाले से बताया कि स्पेशल टास्क फोर्स का जवान छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए एक आईईडी की चपेट में आ गया। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने बताया यह घटना शाम करीब 4.30 बजे तारेम थाना क्षेत्र के पेड्डागेलूर गांव (Peddagellur village) के पास तब हुई जब सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर थी।
सुंदरराज पी ने बताया कि इस नक्सल विरोधी अभियान में एसटीएफ, कोबरा (सीआरपीएफ की विशेष इकाई) और जिला बल के जवान शामिल थे। रायपुर से करीब 450 किलोमीटर दूर पेड्डागेलूर के पास अभियान के बाद जब गश्ती दल लौट रहा था तब कांस्टेबल मोहन नाग ने अनजाने में प्रेशर आईईडी पर कदम रख दिया। इससे हुए धमाके की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि घायल जवान को एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। नाग एसटीएफ की विशेष इकाई ब्लैक पैंथर से संबद्ध थे।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force, CRPF) में 34 महिला कर्मियों की पहली टुकड़ी को जंगल युद्ध के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित कमांडो यूनिट 'कोबरा' में शामिल किया गया है। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक इन्हें जल्द ही देश के एंटी नक्सल अभियानों में तैनात किया जाएगा। बता दें कि साल 2009 में खुफिया सूचना आधारित जंगल युद्ध अभियानों के लिए सीआरपीएफ में 'कोबरा' कमांडो बटालियन का गठन किया गया था। इसमें पुरुष ही सेवा देते रहे हैं। पहली बार है जब महिला कर्मियों को इसमें शामिल किया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।