Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhattisgarh Assembly Election: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की

    By Abhinav AtreyEdited By: Abhinav Atrey
    Updated: Thu, 17 Aug 2023 04:11 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 21 उम्मीदवारों के साथ में पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने 21 में से 5 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है। राज्य में साल के अंत में चुनाव हो सकते हैं हालांकि चुनाव आयोग ने अभी तारीखों का ऐलान नहीं किया है। आने वाले समय में पार्टी बाकी बचे हुए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेगी।

    Hero Image
    Chhattisgarh Election BJP Candidate List 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए लिस्ट जारी की

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Chhattisgarh MP Election 2023 BJP Candidate List: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 21 उम्मीदवारों के साथ में पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने 21 में से 5 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है। राज्य में साल के अंत में चुनाव हो सकते हैं, हालांकि चुनाव आयोग ने अभी तारीखों का ऐलान नहीं किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूलन सिंह को प्रेमनगर से टिकट

    बीजेपी ने प्रेमनगर विधानसभा से सीट से भूलन सिंह मारावी को टिकट दिया है। भटगांव से लक्ष्मी राजवाड़े, प्रतापपुर (अजजा) से शकुंतला सिंह पोर्थे, रामानुजगंज (अजजा) से रामविचार नेताम, लुन्द्र (अजजा) से प्रबोज भींज, खरसिया से महेश साहू और धर्मजागढ़ से हरिश्चन्द्र राठिया से टिकट दिया है।

    यहां देखिये पूरी लिस्ट

    क्रमांक विधानसभा सीट उम्मीदवार
    1 प्रेमनगर भूलन सिंह मरावी
    2 भटगांव लक्ष्मी राजवाड़े (महिला)
    3 प्रतापपुर (अजजा) शकुंतला सिंह पोर्थे (महिला)
    4 रामानुजगंज (अजजा) रामविचार नेताम
    5 लुन्द्र (अजजा) प्रबोज भींज
    6 खरसिया महेश साहू
    7 धर्मजागढ़ (अजजा) हरिश्चन्द्र राठिया
    8 कोरबा लखनलाल देवांगन
    9 मरवाही (अजजा) प्रणव कुमार मरपच्ची
    10 सरायपाली (अजा) सरला कोसरिया (महिला)
    11 खल्लारी अलका चंद्राकर (महिला)
    12 अभानपुर इन्द्रकुमार साहू
    13 राजिम रोहित साहू
    14 सिहावा (अजजा) श्रवण मरकाम
    15 दौंडी लोहारा (अजजा) देवलाल हलवा ठाकुर
    16 पाटन विजय बघेल (दुर्ग सांसद)
    17 खैरागढ़ विक्रांत सिंह
    18 खुज्जी गीता घासी साहू (महिला)
    19 मोहला-मानपुर (अजजा) संजीव साहा
    20 कांकेर (अजजा) आशाराम नेताम
    21 बस्तर (अजजा) मनीराम कश्यप

    5 महिलाओं को भी विधानसभा का टिकट

    इसके अलावा बीजेपी ने पहली लिस्ट में 5 महिलाओं को भी विधानसभा का टिकट दिया है। छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं। 

    बीजेपी का प्रयोग

    बता दें यह इस बार है जब बीजेपी ने लिस्ट जारी करने में प्रयोग किया है। पार्टी जिन सीटों पर कमजोर है, वहां पहले उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। बीजेपी अब तक चुनाव घोषित होने के बाद ही लिस्ट जारी करती रही है।