Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chenab Bridge: ट्रेन छोड़िए... अब फ्लाइट से भी करें चिनाब ब्रिज का दीदार, विमानों में हो रही खास अनाउंसमेंट

    Updated: Sun, 08 Jun 2025 08:50 PM (IST)

    जम्मू और कश्मीर में चिनाब नदी पर बना दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज श्रीनगर जाने वाले यात्रियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। विमान के पायलट विशेष घोषणाएं कर रहे हैं और यात्री इसकी तस्वीरें लेने के लिए उत्साहित हैं। 1315 मीटर लंबा यह पुल उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक परियोजना का हिस्सा है।

    Hero Image
    अब फ्लाइट से भी करें चिनाब ब्रिज का दीदार। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। जम्मू और कश्मीर में चिनाब नदी पर स्थित दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज अब श्रीनगर की ओर उड़ान भरने वाले हवाई यात्रियों के बीच एक क्रेज बन गया है। उड़ान के पायलट विशेष घोषणाएं कर रहे हैं और यात्री चेनाब ब्रिज की तस्वीरें लेने के लिए उत्सुकता दिखा रहे हैं, जो दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे-आर्च ब्रिज है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुल 1,315 मीटर लंबे रेलवे ब्रिज का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छह जून को किया था। रेलवे बोर्ड के सूचना और प्रचार के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने रविवार को कहा कि चिनाब ब्रिज ऊंचाई के हर स्तर से प्रशंसा का केंद्र बन रहा है। इन दिनों जम्मू और कश्मीर की भव्य घाटियों के ऊपर से गुजरने वाली हर उड़ान एक विशेष क्षण की साक्षी है। जैसे ही विमान चेनाब घाटी के करीब पहुंचता है, पायलट की आवाज केबिन में गूंजती है, 'आपके नीचे दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे-आर्च ब्रिज 'चिनाब ब्रिज' है।'

    चिनाब ब्रिज को कैमरे में कैद रहे लोग

    घोषणा होते ही यात्री खिड़कियों से देखने लगते हैं और अपने मोबाइल फोन पर इसकी तस्वीरें और वीडियो रिकार्ड करना शुरू कर देते हैं। केबिन में गर्व की लहर दौड़ जाती है। यात्री मुस्कुराते हुए ताली बजाते हैं और भारतीय इंजीनियरिंग की प्रतिभा की प्रशंसा करते हैं।

    इसके उद्घाटन के कुछ दिन बाद पूरी कश्मीर घाटी भी उत्साह से भर गई है। 915 मीटर चौड़ी खाई को पार करने के लिए बनाया गया रेलवे-आर्च ब्रिज 'चेनाब ब्रिज' उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना का हिस्सा है। यह नदी के तल से 359 मीटर ऊपर है, जो चेनाब नदी पर सालाल डैम के पास है।

    यह भी पढ़ें: Chenab Bridge: कश्मीर तक यूं ही नहीं पहुंची वंदे भारत, घोड़ों और खच्चरों के दम पर बना चिनाब ब्रिज; पढ़ें अनसुनी कहानी

    यह भी पढ़ें: Chenab Bridge Photos: दुनिया का सबसे ऊंचा रेल ब्रिज, खासियत जान रह जाएंगे दंग; पढ़ें 10 बड़ी बातें