Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केमिकल से भरे टैंकर में लग गई आग, फिर भी हाईवे पर तेज रफ्तार में चलती रही गाड़ी; ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

    चित्तौड़गढ़-उदयपुर हाईवे पर एक केमिकल से भरे टैंकर में आग लगने से बड़ा हादसा टल गया। मुंबई से हिमाचल प्रदेश जा रहे टैंकर में शॉर्ट सर्किट से आग लगी। ड्राइवर ने कूदकर जान बचाई। पुलिस ने हाईवे पर ट्रैफिक रोक दिया जिससे लंबा जाम लग गया। फायर ब्रिगेड ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

    By Digital Desk Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Wed, 27 Aug 2025 11:53 PM (IST)
    Hero Image
    हाईवे पर दोनों ओर से आने वाले ट्रैफिक को करीब 500 मीटर दूर रोक दिया (फोटो: जेएनएन)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चित्तौड़गढ़-उदयपुर हाईवे पर मंगलवार देर रात बड़ा हादसा टल गया। भदेसर थाना क्षेत्र के हाज्या खेड़ी पुलिया के पास एक केमिकल से भरे टैंकर में अचानक आग लग गई। टैंकर मुंबई से हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना हुआ था और इसमें खतरनाक केमिकल भरा हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे के दौरान टैंकर हाईवे पर दौड़ रहा था। अचानक धुआं और चिंगारी उठने पर ड्राइवर को गड़बड़ी का आभास हुआ और उसने तुरंत गाड़ी से कूदकर जान बचाई। ड्राइवर उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया गया है। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण माना जा रहा है, हालांकि इसकी पुष्टि जांच रिपोर्ट आने के बाद होगी।

    ट्रैफिक को पहले ही रोक दिया गया

    आग लगने के बाद स्थिति बिगड़ने से पहले ही पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से हाईवे पर दोनों ओर से आने वाले ट्रैफिक को करीब 500 मीटर दूर रोक दिया। इससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया। कई वाहन देर रात तक फंसे रहे। घटना की सूचना मिलते ही भदेसर थाना अधिकारी धर्मराज मीणा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

    इसके बाद एसपी मनीष त्रिपाठी, एडिशनल एसपी सरिता सिंह, डीएसपी अनिल शर्मा और एसडीएम सुधांशु पांडे ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

    जब तक क्षेत्र को पूरी तरह सुरक्षित घोषित नहीं किया गया, तब तक ट्रैफिक को चालू नहीं किया गया। देर रात हाईवे दोबारा सुचारू हो पाया। सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि इस भीषण हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। यदि ड्राइवर समय रहते वाहन से कूदकर बाहर नहीं आता तो बड़ा नुकसान हो सकता था।

    यह भी पढ़ें- राजस्थान में बाढ़ का कहर, बालोतरा में बोलेरो बही, जालोर में कई डूबे