कोयंबटूर कार विस्फोट मामले में छह लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल, मुख्य आरोपी की हो चुकी है मौत
हमले का मुख्य आरोपी जेमेशा मुबीन आतंकी संगठन आइएसआइएस की विचारधारा से प्रेरित था। मामले में उसकी मौत हो जाने के कारण उसके खिलाफ आरोप हटा दिए गए। गत वर्ष अक्टूबर में तमिलनाडु के उक्कडम में अरुलमिगु कोट्टई संगमेश्वर थिरुकोविल मंदिर के पास विस्फोट हुआ था।

नई दिल्ली, प्रेट्र: कोयंबटूर में गत वर्ष 23 अक्टूबर को हुए कार बम ब्लास्ट मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी एनआइए ने गुरुवार को छह लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। मोहम्मद असरूथीन, मोहम्मद थल्हा, फिरोज, मोहम्मद रियास, नवास और अफसर खान पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं।
ISIS की विचारधारा से प्रेरित था मुबीन
हमले का मुख्य आरोपी जेमेशा मुबीन आतंकी संगठन आइएसआइएस की विचारधारा से प्रेरित था। मामले में उसकी मौत हो जाने के कारण उसके खिलाफ आरोप हटा दिए गए। गत वर्ष अक्टूबर में तमिलनाडु के उक्कडम में अरुलमिगु कोट्टई संगमेश्वर थिरुकोविल मंदिर के पास विस्फोट हुआ था। इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आइडी) से लैस कार को जेमेशा मुबीन चला रहा था। मंदिर के सामने इसमें विस्फोट हुआ था। इसमें उसकी मौत हो गई थी।
मामले में NIA कर रही जांच
एनआइए की जांच में सामने आया है कि मुबीन आइएसआइ की विचारधारा से प्रभावित था। एनआइए ने गत वर्ष 27 अक्टूबर को जांच अपने हाथ में लिया था। मामले में मोहम्मद असरूथीन के पास से एक पैनड्राइव बरामद हुआ, जिसमें मुबीन ने अपने आपको दौलत-ए-इस्लामिया (इस्लामिक स्टेट) के सदस्य के तौर पर प्रस्तुत किया था। आरोपपत्र में एनआइए ने कहा है कि मुबीन ने इसमें आत्मघाती हमला करने की अपनी मंशा की जानकारी दी थी। मुबीन के घर से हाथों से लिखे नोट्स भी बरामद किए गए थे। इसमें लोकतंत्र की आलोचना करते हुए कहा गया था कि यह इस्लामिक कानून के अनुरूप नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।