Jabalpur News: सड़क पर भिड़ गए दो घोड़े, बेकाबू होकर ऑटो से टकराए; सवारी घायल
जबलपुर के नागरथ चौक पर दो आवारा घोड़े आपस में भिड़ गए और एक दुकान में घुस गए जिससे अफरातफरी मच गई। घोड़ों ने एक ऑटो को टक्कर मार दी जिससे ऑटो चालक समेत दो लोग घायल हो गए। व्यापारियों ने नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया क्योंकि उन्होंने पहले भी इन घोड़ों की शिकायत की थी। उन्होंने आवारा पशुओं पर नियंत्रण की मांग की है।

जेएनएन, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर के नागरथ चौक से आयकर चौराहा के बीच बुधवार दोपहर अजीबोगरीब अफरातफरी का माहौल बन गया। दरअसल दो आवारा घोड़े अचानक सड़क पर आपस में भिड़ गए और बेकाबू हो गए।
देखते ही देखते यह घोड़े लड़ते-लड़ते एक दुकान में घुस गए, जहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। घबराए व्यापारियों और राहगीरों ने घोड़ों को भगाने की कोशिश की तो एक घोड़ा बेकाबू होकर दौड़ते हुए सीधे एक ऑटो से टकरा गया, जिससे ऑटो चालक समेत दो अन्य लोग घायल हो गए।
घटना के चलते करीब आधे घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा। इस बीच दुकान में रखा सामान भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे व्यापारी को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।
नगर निगम पर लापरवाही का आरोप
स्थानीय व्यापारियों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश देखा गया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह घोड़े पिछले कई दिनों से इलाके में घूमते और लड़ते दिखाई दे रहे थे, जिसकी शिकायत नगर निगम को दी गई थी। बावजूद इसके न तो नगर निगम की हाका गैंग मौके पर पहुंची, न ही इन जानवरों को पकड़ने की कोशिश की गई।
व्यापारियों का कहना है कि यह लापरवाही किसी दिन बड़े हादसे का कारण बन सकती है। उनका कहना है कि जिस वक्त घोड़े ऑटो से भिड़े, अगर कोई स्कूली बच्चा या वृद्ध वहां होता, तो स्थिति और भयावह हो सकती थी।
घायलों का इलाज जारी
घटना में घायल ऑटो चालक और दो राहगीरों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और क्षतिग्रस्त ऑटो को हटाकर यातायात बहाल करवाया।
व्यापारियों ने नगर निगम से मांग की है कि इन आवारा घोड़ों के मालिक की पहचान की जाए और उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आवारा पशुओं पर नियंत्रण के लिए स्थायी समाधान निकाला जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।