Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंद्रबाबू नायडू बोले- आंध्र प्रदेश की सीटों पर दिए आदेश, अब EC हर शिकायतों पर करे कार्रवाई

    By Nitin AroraEdited By:
    Updated: Fri, 17 May 2019 07:07 PM (IST)

    तेलगू देशम पार्टी के प्रमुख और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने चुनाव आयोग संग बैठक की। उन्होंने कहा ईसी को सभी शिकायतों को एक समान ...और पढ़ें

    Hero Image
    चंद्रबाबू नायडू बोले- आंध्र प्रदेश की सीटों पर दिए आदेश, अब EC हर शिकायतों पर करे कार्रवाई

    नई दिल्ली, एएनआइ। तेलगू देशम पार्टी के प्रमुख और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने चुनाव आयोग संग बैठक की। उन्होंने ईसी से मुलाकात के बाद कहा कि चुनाव आयोग ने 25 दिनों के बाद आंध्र प्रदेश की चंद्रगिरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र और चित्तूर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 5 मतदान केंद्रों में फिर से मतदान करने का आदेश दिया है, उन्हें सभी शिकायतों को एक समान देखना चाहिए, उन्हें उचित कार्रवाई करनी होगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नायडू का आरोप है कि चुनाव आयोग ने उनकी पार्टी की पुनर्मतदान की मांग को तो खारिज कर दिया था लेकिन वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की मांग को चुनाव के एक महीने बाद मान लिया। ऐसा कर उसने पक्षपात किया है। बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग ने 11 अप्रैल को आंध्र प्रदेश के चंद्रगिरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र और चित्तूर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 5 मतदान केंद्रों में हुई वोटिंग को रद्द कर दिया था। चुनाव आयोग ने आंध्र प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी को लिखे पत्र में गुरुवार को यह निर्देश जारी किए। दोनों सीटों पर दोबारा चुनाव 19 मई को कराए जाने का आदेश दिया था।

    बता दें कि राज्य में 175 सदस्यीय विधानसभा और सभी 25 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान 11 अप्रैल को एक ही चरण में हो चुका हैं। इस बीच, चंद्रगिरी में रविवार को दोबारा मतदान होना है। हालांकि, यहां तनाव की स्थिति बढ़ रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टीडीपी ने आरोप लगाया है कि वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार चुनाव को प्रभावित करने के लिए बाहरी लोगों को ला रहे हैं।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप